---विज्ञापन---

गणपति बप्पा के 9 सुपरहिट गाने एक क्लिक पर, जल्दी से कर लें डाउनलोड

Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी के मौके पर अगर आप भी भक्तिमय माहौल बनाना चाहते हैं तो आज ही अपनी प्ले लिस्ट में नीचे बताए गए इन 9 गानों को शामिल कर लें। गाड़ी हो या घर जहां भी प्ले करेंगे भक्ति से झूम उठेंगे...

Ganesh Chaturthi 2024

Ganesh Chaturthi 2024: गणपति बप्पा मोरया…मंगल मूर्ति मोरया, अब गणेश उत्सव हो और विघ्नहर्ता के गाने न चलें ऐसा कैसे हो सकता है। 7 सितंबर 2024 से गणेश चतुर्थी का पावन पर्व शुरू हो गया है। हर कोई बप्पा की भक्ति में लीन है। 10 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में भक्तगण हर्षोल्लास के साथ इस पर्व को मनाते हैं। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सितारे तक गणपति की भक्ति में लीन दिखते हैं। आज हम आपको उन 9 बॉलीवुड गानों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बिना उत्सव अधूरा सा है। तो फिर देर किस बात की एक ही खबर में जान लें उन सॉन्ग के बारे में और जल्दी से कर लें डाउनलोड। फिर 12 दिन तक चलने वाले पर्व में गाने प्ले कर हो जाएं भक्ति में लीन…

‘बाप्पा’

रितेश देशमुख की म्यूजिकल ड्रामा मूवी ‘बैंजो’ का गाना हे विघ्नहर्ता हे ‘बाप्पा’ विघ्नहर्ता इस लिस्ट में सबसे ऊपर रखें। सॉन्ग की धुन ऐसी है कि सुनकर आप भी भक्ति में डूब जांएगे।

अमिताभ भट्टाचार्य के द्वारा लिखित इस गाने को विशाल ददलानी ने गाया है। आप इसे जब प्ले करेंगे तो भक्ति में डूब जाएंगे।

‘विघ्नहर्ता’

सलमान खान, आयुष शर्मा और वरुण धवन की फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ के गाने ‘विघ्नहर्ता’ को भी डाउनलोड कर लें। इस गाने को अजय गोगावले ने गाया और और लिखा हितेश मोदक ने।

जब पूजा करते समय इस गाने को प्ले करेंगे तो भक्ति 4 गुना बढ़ जाएगी।

‘हे गणराया!’

गणेश चतुर्थी के मौके पर आप ‘एबीसीडी 2’ का सॉन्ग ‘हे गणराया!’ भी शामिल कर सकते हैं।

ये एक सुपर एनर्जी वाला गाना है जिसे सुन भक्ति में लीन हो जाएंगे।

‘साड्डा दिल वी तू’

फिल्म ‘एबीसीडी’ का ही एक और गाना ‘साड्डा दिल वी तू’ है जो गणपति उत्सव के आनंद को डबल कर देता है।

इसे हार्ड कौर ने गाया है जो यूट्यूब पर फेमस हैं।

‘देवा श्री गणेश’

ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘अग्निपथ’ का गाना ‘देवा श्री गणेश’ भी

आप गणपति उत्सव के मौके पर प्ले करें।

‘मोरया रे’

‘डॉन’ फिल्म का गाना मोरया रे एक सुपरहिट गाना है।

इस गाने को जावेद अख्तर ने लिखा और शंकर एहसान लॉय द्वारा संगीतबद्ध किया है।

यह भी पढ़ें: मशहूर कपल के घर गूंजी किलकारी, घर आई नन्ही परी, दिखाई बच्ची की झलक

‘सेंदुर लाल चाडयो’

फिल्म ‘वास्तव’ का हिट गाना ‘सेंदुर लाल चाडयो’ भी गणेश चतुर्थी के लिए बेस्ट है। आप इसे आज ही डाउनलोड कर लें। पर्व का आनंद हो जाएगा दोगुना।

फिल्म में संजय दत्त हैं जिन्होंने इस गाने में अपनी अदाकारी से दिल जीता है।

‘गजानन’

रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ का गाना ‘गजानन’ एक बेस्ट गाना है।

जिसे आप गणपति उत्सव के मौके पर प्ले कर सकते हैं।

‘ॐ गं गणपतये नमः देवा’

‘बैंजो’ फिल्म का ही एक और गाना है ‘ॐ गं गणपतये नमः देवा’। इसे आप गणपति उत्सव के मौके पर डाउनलोड कर लें। यकीन मानिए पूजा करने का ऐसा आनंद आएगा कि पूरा परिवार भक्ति में डूब जाएगा।

यह भी पढ़ें: कितना पढ़ा-लिखा है बच्चन खानदान? Amitabh से लेकर बहू Aiswarya और बेटे अभिषेक तक

First published on: Sep 07, 2024 11:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.