Game Changer and Fateh Box Office Collection Day 6: साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म‘गेम चेंजर’ और सोनू सूद की ‘फतेह’ मूवी ने 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दोनों ही मूवी की बॉक्स ऑफिस बुरा हाल हो गया है। ‘गेम चेंजर’ की बात करें तो मूवी ने ओपनिंग डे पर ‘फतेह’ के मुकाबले धांसू कमाई की थी। वहीं सोनू सूद की मूवी की शुरुआत ही बहुत धीमी हुई। दोनों फिल्में वीकेंड पर भी फुस्स निकल गई। आइए आपको भी बताते हैं दोनों फिल्मों का छठे दिन का कलेक्शन कितना हुआ है?
‘फतेह’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ ने अपनी रिलीज के छठे दिन यानी पहले संडे को 1 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस फिल्म का कुल कलेक्शन अब 10.20 करोड़ रुपए हो गया है। सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर 2.4 करोड़ का कारोबार किया था। इसके अलावा सोनू की फिल्म ने दूसरे दिन 2.1 करोड़ रुपए की कमाई की थी। तीसरे दिन फिल्म ने 2.25 करोड़ की कमाई की थी। वहीं चौथे दिन फिल्म की कमाई 0.95 करोड़ की कमाई हुई थी। वहीं पांचवे दिन फिल्म का 1.5 करोड़ का कलेक्शन हुआ। फिल्म की कमाई लगातार गिरती ही जा रही है।
‘गेम चेंजर’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ ने अपने छठे दिन 6.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। सोनू सूद की फिल्म ने 51 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन इस फिल्म ने 21.6 करोड़ रुपए कमाए थे। तीसरे दिन फिल्म ने 15.9 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। मूवी ने चौथे दिन सिर्फ 7.65 करोड़ की कमाई की। पांचवें दिन मूवी ने 10 करोड़ की कमाई की है। फिल्म की टोटल कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने तीन दिन में 112.65 करोड़ का कारोबार किया है।
यह भी पढे़ं: India vs Pakistan मैच के दिन सलमान करेंगे बड़ा धमाका, चैंपियंस ट्रॉफी से चमकेगा ‘सिकंदर’
फिल्म के बारे में
राम चरण की फिल्म गेम चेंजर और सोनू सूद की फिल्म फतेह एक साथ 10 जनवरी को रिलीज हुई। दोनों फिल्में एक्शन से भरपूर हैं। ‘गेम चेंजर’ की बात करें तो इसमें राम चरण और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म में राम चरण डबल रोल निभा रहे हैं, और इसका निर्देशन एस. शंकर ने किया है। वहीं, सोनू सूद की ‘फतेह’ भी एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसमें सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडीस, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज प्रमुख भूमिकाओं में हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म का निर्देशन खुद सोनू सूद ने किया है।
यह भी पढे़ं: फेमस भोजपुरी स्टार Sudeep Pandey का हार्ट अटैक से निधन, इंडस्ट्री में पसरा मातम