Game Changer Advance Booking: इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर राम चरण और कियारा आडवाणी की गेम चेंजर मूवी रिलीज होने जा रही है। वहीं मूवी ने एडवांस बुकिंग में ही करोड़ों की कमाई कर ली है। हाल ही में मूवी का ट्रेलर रिलीज किया गया। ट्रेलर के बाद से ही फैंस की एक्साइटमेंट और तेज हो गई। ये फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। देश के साथ-साथ विदेश में भी इसकी बुकिंग का क्रेज चालू है। आइए आपको भी बताते हैं रिलीज से पहले गेमचेंजर ने कितनी कमाई की है?
कितने बिके टिकट?
गेम चेंजर की टीम मूवी के प्रमोशन में काफी बिजी हैं। विदेशों में तो पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई थी। वहीं बीते दिन 7 जनवरी को भारत में भी इसकी एडवांस बुकिंग शुरू की गई। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन में 33823 टिकटों की बिक्री कर डाली। ये आंकड़ा तमिल, तेलुगु और हिंदी की टिकटें मिलाकर है। अगर शो की बात करें तो 1423 शो बुक हुए।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में फिनाले से पहले डबल एविक्शन! श्रुतिका-रजत-चाहत में से दो सदस्य होंगे बेघर
कितने करोड़ की कमाई?
वहीं अगर इन आंकड़ों के आधार पर भारत में मूवी की कमाई देखी जाए तो 2.45 करोड़ है। ऐसे में उम्मीद है कि मूवी रिलीज होते ही पहले दिन ही करोड़ों में नोट छापेगी। राज्यों के हिसाब से कमाई देखी जाए तो कर्नाटक में 31.93 लाख, आंध्र प्रदेश में 45.16 लाख, झारखंड में 18.72 लाख, महाराष्ट्र में 1.16 लाख और उत्तर प्रदेश में 2.37 लाख रुपये की कमाई की।
450 करोड़ के बजट में बनी मूवी
राम चरण और कियारा आडवाणी की ये मूवी 450 करोड़ के बजट में बनी है। वहीं मूवी की पहले दिन की एडवांस बुकिंग की कमाई देखकर तो लग रहा है कि ओपनिंग डे पर ये मूवी बंपर कमाई करने वाली है। मूवी को एस शंकर ने डायरेक्ट किया गया है। वहीं राम चरण इस मूवी से स्क्रीन पर 5 साल के बाद सोलो वापसी करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में टिकट टू फिनाले टास्क कौन जीता? कहीं चुम पर भारी ना पड़ जाए चूक