Saturday, 21 December, 2024

---विज्ञापन---

‘स्त्री 2′ से लेकर ’12th फेल’  तक,  जानें साल 2024 में सबसे ज्यादा सर्च की फिल्में

Most Searched Movies On Google: साल 2024 में कई बेहतरीन फिल्मों और वेब सीरीज ट्रेंड पर बनी रही हैं। आइए देखते हैं कि इस साल गूगल पर कौन-कौन सी फिल्में सबसे ज्यादा सर्च में बनी रही है।

Most Searched Movies On Google
Most Searched Movies On Google

Most Searched Movies On Google: आज के डिजिटल युग में हर सवाल का जवाब गूगल पर ही लोग खोजाते हैं।  खाने की रेसिपी से लेकर वेडिंग डेस्टिनेशन, और लेट नाइट बिंज वॉचिंग से लेकर थिएटर की फिल्मों तक सब कुछ गूगल पर बड़े सरल तरीके से मिल जाता है। इसी सर्च ट्रेंड को देखते हुए आइए देखते हैं कि साल 2024 में लोगों ने गूगल पर कौन-कौन सी फिल्में और शोज सबसे ज्यादा सर्च किए हैं।

1. स्त्री 2

हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया और गूगल सर्च में भी टॉप पर रही है। श्रद्धा कपूर की शानदार परफॉर्मेंस और तमन्ना भाटिया के ठुमकों ने इसे नंबर 1 पर ला खड़ा किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

कल्कि 2982 AD  

प्रभास की पैन इंडिया फिल्म कल्कि 2982 AD गूगल पर सर्च करने में दूसरे स्थान पर रही। 1200 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन और दमदार स्टारकास्ट दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन के कारण इस फिल्म ने खूब चर्चाएं बटोरी हैं।

3-12th फेल  

विक्रांत मैसी की फिल्म 12th फेल तीसरी पोजीशन पर रही। विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अपने मोटिवेशनल कंटेंट से  फैंस को काफी मोटीवेट किया और लोगों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMDb India (@imdb_in)

4. लापता लेडीज  

किरण राव निर्देशित लापता लेडीज ने गूगल पर चौथी पोजीशन पाई है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद यह सोशल मीडिया पर छाई रही और भारत की ऑस्कर में भी एंट्री ली थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lost Ladies (@lostladiesfilm)

5. हनु-मैन

प्रशांत वर्मा की माइथोलॉजिकल फिल्म हनु-मैन ने अपनी कहानी और तेजा सज्जा की दमदार एक्टिंग के कारण पांचवी पोजीशन हासिल की। इस फिल्म में स्टार्स की एक्टिंग ने लोगों को काफी प्रभावित किया है।

6-महाराजा

छठी पोजिशन पर विजय सेतुपति की महाराजा शानदार फिल्म है। बॉक्स ऑफिस से लेकर नेटफ्लिक्स तक पर महाराजा ने डंका बजाए रखा है।

7- मंजुमल ब्वॉयज

एक्शन एडवेंचर ड्रामा मंजुमल बॉयज को क्रिटिक्स की तारीफों के साथ इस गूगल सर्च में 7वीं पोजीशन मिली।

यह भी पढ़ें: Bobby Deol के साथ नहीं, मुझे तान्या से थी प्रॉब्लम, जानें क्या है Kareena से जुड़ा किस्सा

8- द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम

थलापति विजय की फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम को आठवीं पोजीशन मिली है।

9-सालार

प्रभास की सालार नौंवी पोजीशन मिली है। पैन इंडिया फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की है।

10-आवेशम

फहाद फासिल की आवेशम को दसवीं पोजीशन मिली है। इस फिल्म में स्टारकास्ट की एक्टिंग और स्टोरी लाइन कमाल की है।

यह भी पढ़ें: Anupamaa से लेकर ‘मेरा बालम थानेदार’ तक, जानें टीवी दुनिया की 5 बड़ी खबरें

First published on: Dec 21, 2024 03:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.