Friday New Release: फिल्मी लवर्स के लिए फ्राइडे का दिन काफी खास होता है क्योंकि इस दिन सिनेमाघरों में एक से बढ़कर एक फिल्में दस्तक देती हैं। आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर भी काफी क्रेजीनेस देखी जा रही है। नेटफ्लिक्स से जियो हॉटस्टार तक कई सारी फिल्मों और वेब सीरीज ने दस्तक दी है, जिनका लुत्फ आप घर बैठकर उठा सकते हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट…
बैड्स ऑफ बॉलीवुड
सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दी गई है। इस सीरीज से बतौर डायरेक्टर आर्यन ने इंडस्ट्री में कदम रखा है। सीरीज में बॉलीवुड के पीछे छिपे काले पन्नों को उजागर किया गया है।
हाउसमेट्स
तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म हाउसमेट्स पिछले महीने अगस्त में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आज 19 सितंबर को ये फिल्म जी5 पर स्ट्रीम कर दी गई है। फिल्म में र्शन, काली वेंकट और विनोधिनी लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी एक कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें अपने नए घर में कुछ अजीबोगरीब चीजें फील होती हैं।
यह भी पढ़ें: Mahavatar Narsimha OTT: सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर गर्दा उड़ाने आ रही महावतार नरसिम्हा, देखें अपडेट
जॉली एलएलबी 3
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्ट ड्रामा फिल्म जॉली एलएलबी 3 आज 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ये फिल्म जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है, जिसमें अक्षय और अरशद दोनों साथ नजर आए हैं।
अजेय द अनटोल्ड स्टोरी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लाइफ से इंस्पायर फिल्म अजेय द अनटोल्ड स्टोरी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रविंद्र गौतम के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सीएम योगी की जिंदगी के अहम पलों को दिखाया गया है।
द ट्रायल सीजन 2
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की वेब सीरीज द ट्रायल का दूसरा सीजन आज 19 सितंबर को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर दिया गया है। इस सीरीज के जरिए काजोल एक बार फिर एडवोकेट नोयोनिका सेनगुप्ता के किरदार से वापसी कर चुकी हैं।
पुलिस-पुलिस
तमिल शो का हिंदी वर्जन पुलिस-पुलिस भी आज 19 सितंबर को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर दिया गया है। इस शो में सस्पेंस के साथ कॉमेडी की भरपूर डोज दी गई है, जो आपको एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।