Film Mela Actress Casting Story: राजा हिन्दुस्तानी, धड़कन, बेवफा जैसी फिल्मों के फेमस डायरेक्टर धर्मेंश दर्शन ने अपनी फिल्म मेला की कास्टिंग पर बात की। उन्होंने बताया कि फिल्म में ऐश्वर्या राय को लीड रोल में न रखने की वजह से उन्हें ताने सुनने को मिले थे। वहीं इस फिल्म में ट्विंकल खन्ना बतौर लीड रोल में थीं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। आइए जानते हैं कि डायरेक्टर ने क्या कहा।
ऐश्वर्या राय को लीड में न लेने पर मिले थे ताने
धर्मेश दर्शन ने बॉलीवुड हंगामा के दिए इंटरव्यू में बात करते हुए बताया कि फिल्म मेला में ट्विंकल खन्ना को लीड रोल देने और ऐश्वर्या राय को कैमियो में कास्ट करने के फैसले पर उन्हें ताने सुनने पड़े। उन्होंने कहा, “कई लोगों ने मुझसे कहा, ‘क्या सर, आपने ऐश्वर्या को कैमियो दिया और ट्विंकल खन्ना को इतना बड़ा रोल दे दिया।’ये बात उन्हें ताने की तरह लगती थी।”
ऐश्वर्या राय थीं धर्मेश की पहली पसंद
धर्मेश ने बताया कि फिल्म मेला के लिए उनकी पहली पसंद ऐश्वर्या राय ही थीं। वह राजा हिन्दुस्तानी में भी उन्हें कास्ट करना चाहते थे। लेकिन उस समय ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड के कॉम्पटीशन में काफी बिजी चल रही थीं। इसी वजह से उन्होंने फिल्म साइन नहीं की थी। हालांकि, बाद में ऐश्वर्या ने धर्मेश के कहने पर मेला में कैमियो किया था।
फैंस का ऐश्वर्या ने फिल्म मेला में क्यों नहीं किया लीड रोल
धर्मेश ने कहा कि इंटरनेट पर फैंस ने उन्हें यह बात कई बार कही कि ऐश्वर्या राय को फिल्म मेला में ज्यादा स्क्रीन स्पेस मिलना चाहिए था। लेकिन उस समय की कंडीशन और फिल्म की टाइम लिमिट के कारण ऐसा पॉसिबल नहीं हो पाया। ऐश्वर्या, जो शाहरुख, सलमान और आमिर खान जैसे बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुकी थीं। उन्होंने धर्मेश के कहने पर फैजल खान के साथ फिल्म में एक छोटा सा रोल निभाया था।
यह भी पढ़ें: कब और कितने बजे होगा Bigg Boss 18 का Grand Finale, जानें सलमान खान के शो की डिटेल
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी फिल्म मेला
साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म मेला बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी फिल्म में ट्विंकल खन्ना की एक्टिंग दर्शकों को बिलकुल भी पसंद नहीं आई थी। फैंस का मानना था कि ऐश्वर्या को फिल्म मेला में लीड रोल दिया जाना चाहिए था। इस फिल्म से आमिर खान ने अपने भाई फैजल खान को लॉन्च किया था। आमिर खान के भाई होने के वाबजूद भी फैजल खान दर्शकों के दिल में खास जगह नहीं बना पाए थे।
यह भी पढ़ें: साउथ सुपरस्टार समेत परिवार के लोगों पर केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला