Fighter Trailer X Review: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ का ट्रेलर आज यानी 15 जनवरी को मेकर्स के तरफ से जारी कर दिया गया है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फाइटर का दमदार ट्रेलर जारी
जारी किए गए यह ट्रेलर हवाई एक्शन से भरपूर है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन, अनिल कपूर अहम किरदार में हैं। ट्रेलर को देखने के बाद एक्स (ट्विटर) पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
दिल आसमान के नाम, और जान देश के नाम । जय हिन्द! 🇮🇳#FighterTrailer OUT NOW. https://t.co/8b4COYyiWy#Fighter Forever. #FighterOn25thJan releasing worldwide. Experience on the big screen in IMAX 3D. pic.twitter.com/ANMv5FreCv
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 15, 2024
इस दिन रिलीज होगी फिल्म (Fighter Trailer Twitter Reaction)
बता दें कि ‘फाइटर’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में ऋितिक रोशन (Fighter Trailer Twitter Reaction) और दीपिका पादुकोण अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबरॉय भी अहम भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें- दिए 30 किसिंग सींस, ‘ जेल’ में न्यूड पोज दे मचाया हड़कंप, कई हसीनाओं संग रहे अफेयर
‘वॉर’ और ‘पठान’ से मचाया धमाल (Fighter Trailer Twitter Reaction)
‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुके सिद्धार्थ आनंद एक बार फिर एक एक्शन पैक फिल्म लेकर आने वाले हैं। दर्शकों को इस फिल्म का इंतजार लंबे समय से था।