Farhan Azmi: फरहान आजमी हाल ही में सुर्खियों में छाए हुए हैं। उन पर गोवा में पब्लिक प्लेस पर हंगामा करने का आरोप लगाया गया है। वहीं गोवा पुलिस ने उन पर केस भी दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार ये घटना सोमवार की रात 11 बजे के आसपास की है। पुलिस को कैंडोलिम नॉर्थ गोवा में एक सुपर मार्केट के पास इस घटना की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने उन पर मामला दर्ज कर दिया। आइए आपको भी बताते हैं आखिर फरहान आजमी कौन हैं?
यह भी पढ़ें: Happy Birthday Nassar: कभी सिक्योरिटी गार्ड तो कभी वेटर का किया काम, जानिए एक्टर नास्सर के संघर्ष की कहानी!
कौन हैं फरहान?
फरहान सलमान खान की मूवी वॉन्टेड की एक्ट्रेस आयशा टाकिया के पति हैं। वहीं वो समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी के बेटे भी हैं। इससे पहले विधायक अबू खुद महाराष्ट्र में मुगल सम्राट औरंगजेब की प्रशंसा करने के लिए एफआईआर और आलोचनाओं का सामना कर चुके हैं।
आयशा ने इंस्टा पर पोस्ट किया शेयर
वहीं अब फरहान की पत्नी और एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने पति के पक्ष में सोशल मीडिया पर भी बयान जारी किया है। उन्होंने दावा किया कि गोवा में उन्हें और उनके परिवार को मानसिक रूप से नुकसान पहुंचाया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि मेरे पति और बेटे को गोवा में धमकियों का सामना करना पड़ा। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘वो रात हमारे लिए बहुत भयानक थी। मेरे पति और बेटे को गोवा में लोगों ने घेर लिया और उन्हें काफी धमकाया भी गया। मेरे पति ने जिन पुलिसवालों को हमारी सुरक्षा के लिए बुलाया था उनके साथ भी लोगों ने मारपीट की थी।’
पुलिस ने दर्ज किया केस
बता दें आयशा के पति फरहान पर गोवा पुलिस ने पब्लिक प्लेस पर हंगामा करने का आरोप लगाया। वहीं लोगों का मानना है कि फरहान ने उन्हें अपनी लाइसेंस गन से धमकाया है। हालांकि दोनों पक्षों ने कोई भी शिकायत दर्ज करवाने से इनकार कर दिया। वहीं पुलिस ने उन पर शांति भंग करने और हंगामा करने के चलते आरोप दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: 185 करोड़ में बनी फिल्म, कमाए सिर्फ 103 करोड़, Netflix पर नंबर 1 पर कर रही ट्रेंड