हरियाणा के हिसार जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां हिसार पुलिस ने एक मशहूर महिला यूट्यूबर को अरेस्ट किया है। जिस लेडी यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है, उसका नाम ज्योति मल्होत्रा बताया जा रहा है। ज्योति मल्होत्रा का घर हिसार के घोड़ा फार्म स्थित रोड पर है। ज्योति मल्होत्रा एक ट्रैवल ब्लॉगर है और उनकी वीडियो को लोग काफी पसंद भी करते हैं। ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। हिसार पुलिस ने ज्योति के साथ-साथ 5 अन्य लोगों को भी अरेस्ट किया है, कुल 6 लोगों को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें: Dipika Kakar को लिवर ट्यूमर, परेशान हुईं ननद सबा, बोलीं- ‘अल्लाह पर भरोसा…’
ज्योति पर लगा जासूसी का आरोप
दरअसल, ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने का आरोप लगा है, और ज्योति 4 बार पाकिस्तान जा चुकी है। ज्योति के बार बार पाकिस्तान जाने की वजह से सुरक्षा एजेंसियों ने उस पर अपनी नजर रख हुई थी। ज्योति पाकिस्तान में क्रिकेट मैच देखने गई थी,तभी से वो शक के घेरे में आई थी। बताया गया है कि वो पूरा टूर यूट्यूबर के एक लोकल दोस्त ने स्पॉन्सर किया था। ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट में पेश किया गया था, अब खबर है कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है।
YouTuber and Travel Blogger #JyotiMalhotra
She visited Pakistan two months ago and made a vlog
Showing how good and hospitable the people of Pakistan are.
She wanted de-escalate.
Today, she has been arrested on charges of spying for Pakistan. pic.twitter.com/7b4MPeMIWC
— Yanika_Lit (@LogicLitLatte) May 17, 2025
पूछताछ में ज्योति ने किए बड़े खुलासे
साल 2023 में ज्योति वीज लगवाने के लिए पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी। इसे बारे में पुलिस को बताते हुए उसने कहा, वहां उसकी मुलाकात अहसान उर रहीम उर्फ दानिश से हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे के नंबर ले लिए थे,फिर दोनों की बातें शुरू हो गईं। उसके बाद ही वो दो बार पाकिस्तान गई थीं। पाकिस्तान में अली अहवान ने पाकिस्तानी इंटेलीजेंस तथा सिक्योरिटी के अधिकारियों से उसकी मुलाकात कराई थी। ज्योति ने बताया कि भारत वापस लौटने के बाद व्हाटस एप, स्नैप चैट, टेलिग्राम के जरिए वो उन लोगों के संपर्क में रहने लगी। देश विरोधी सूचनाएं उन तक पहुंचाने लगी। इतना ही नहीं पूछताछ में ज्योति ने बताया है कि वो पाकिस्तानी इंटेलीजेंस आप्रेटिव के संपर्क में भी है।
किस नाम से चलाती है यूट्यूब चैनल
बता दें कि ज्योति मल्होत्रा को पर्सन नोन ग्राटा घोषित किया गया है और उसके साथी अहसान उर रहीम उफ दानिश को भी विदेश मंत्रालय ने जासूसी के आरोप में पर्सन नोन ग्राटा घोषित किया हुआ है। ज्योति मल्होत्रा ट्रैवल विद जो नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाती है और उसके 377K फोलोअर्स हैं।
यह भी पढ़ें: ‘हम साथ हैं लेकिन अलग हैं…’ सुरभि ज्योति ने बताई पति से अलग रहने की खास वजह