Satish Shah Padma Shri Award: मशहूर एक्टर सतीश शाह ने 25 अक्टूबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी मौत की खबर से सिनेमा इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. परिवार, फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए ये खबर किसी सदमे से कम नही था. सिनेमा जगत में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने अपने बेहतरीन काम से दर्शकों के दिलों में ऐसी जगह बनाई है, जिसे भुलाना नामुमकिन है. वहीं अब उनसे जुड़ी एक नई खबर सामने आई है, जिसे जानकर उनके फैंस खुश हो जाएंगे.
सतीश शाह को पद्मश्री अवॉर्ड देने की अपील
‘फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज’ ने कल यानी 28 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लेटर लिखते दिवंगत एक्टर सतीश शाह को पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित करने की बात की है. लेटर में उन्होंने एक्टर की तारीफ की और उनके सिनेमा इंडस्ट्री के योगदान पर बात करते हुए सतीश को गिफ्टेड आर्टिस्ट कहकर बुलाया जिन्होंने अपने आइकॉनिक किरदारों से लाखों लोगों को हंसाया है. ‘एफडब्ल्यूआईसीई’ संगठन ने कहा कि वो इंडिया के सबसे प्यारे और बेहतरीन कलाकारों में से एक थे, इसलिए उन्हें ये सम्मान मिलना चाहिए. उनका कहना है कि ये अवॉर्ड उनके योगदान के लिए सबसे सही और सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
सतीश शाह के यादगार किरदार
सतीश शाह ने साल 1978 में आई फिल्म ‘अरविंद देसाई की अजीब दास्तां’ से हिंदी में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने करियर में कई शानदार प्रोजेक्ट्स के जरिए अपने टैलेंट को साबित किया है. इस लिस्ट में ‘हमशकल्स’, ‘भूतनाथ’, ‘साराभाई बनाम साराभाई’, ‘कल हो ना हो’, ‘मैं हूं ना’ और ‘जाने भी दो यारों’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों के जरिए वे हमेशा हमारी यादों में जिंदा रहेंगे.
ये भी पढ़ें:- 8 दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई ‘एक दीवाने की दीवानियत’, जानिए अब तक कितना किया कलेक्शन