पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणा कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को लेकर मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहलगाम अटैक के बाद भारत में फिल्म की रिलीज पर रोक लग गई है और पाकिस्तान स्टार्स भी बैन लग गया है। इस बीच अब फवाद खान स्टारर अबीर गुलाल को पाकिस्तान में भी बैन करने की खबर सामने आई है,ऐसे में फिल्म अब 9 मई को पाकिस्तान में भी रिलीज नहीं हो पाएगी। आइए जानते हैं कि पाकिस्तान ने किस कारण से फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें: क्या BJP ज्वाइन कर रही हैं Preity Zinta? X पर यूजर को दिया जवाब
पाक में रिलीज नहीं होगी अबीर गुलाल
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में अबीर गुलाल की रिलीज पर रोक लगा दी गई है, जिससे फवाद खान की फिल्म को बड़ा झटका था। लेकिन इस बीच अब ताजा खबर के मुताबिक, फिल्म की मुश्किलें यहां खत्म नहीं हुई है, बल्कि भारत के बाद अब पाकिस्तान ने भी मूवी की रिलीज पर रोक लगा दी है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, टीवी9 से खास बातचीत में पाकिस्तान के सीनियर वितरक सतीश आनंद ने इस खबर की पुष्टि की है, पाकिस्तान में अबीर गुलाल की पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी। इसके साथ ही उन्होंने सांस्कृतिक और राजनीतिक विभाजन के बारे में भी चिंता जाहिर की।
क्यों अबीर गुलाल पर पाक में लगा बैन?
भारत में जहां पाकिस्तान एक्टर फवाद खान की वजह से फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई गई है, उसी तरह पाकिस्तान ने भी भारतीय हीरोइन वाणी कपूर की मौजूदगी के कारण फिल्म को लेकर ये कदम उठाया है। सतीश आनंद ने कहा, ‘अबीर गुलाल पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी क्योंकि इसमें इंडियन एक्ट्रेस वाणी कपूर है।’
The Producers of Abir Gulal are so screwed ! #PahalgamTerrorAttack pic.twitter.com/PrEiMqS5Qj
— Udit Kulshrestha (@uditkulshrestha) April 29, 2025
बैन से होगा बड़ा नुकसान
भारत के बाद अब पाकिस्तान में भी फवाद खान और वाणी कपूर की अबीर गुलाल की रिलीज पर बैन लग गया है। अब फिल्म की रिलीज पर रोक लगने की वजह से काफी नुकसान होने वाला है। इस बारे में भी बात करते हुए सतीश आनंद ने बताया कि इससे बहुत बड़ा नुकसान होगा, रिलीज का टाइम काफी खराब है। इस कारण पाकिस्तान में वितरकों और प्रदर्शकों को सबसे ज्यादा लॉस होगा।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी यूजर को समर्थन देना पड़ा भारी, अभिषेक उपमन्यु ने ट्विटर अकाउंट किया डिएक्टिवेट