Farhan Akhtar’s Excel Entertainment and Universal Music Partnership: बॉलीवुड के फेमस एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर एक बार फिर से सुर्खियों में छाए हुए हैं. लेकिन इस बार फरहान अख्तर अपनी किसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि एक हिस्टॉरिक डील की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल, फरहान की एक्सेल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप एनवी के साथ एक पार्टनरशिप डील साइन की है. इस पार्टनरशिप के बाद एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन कंपनी का वैल्यूएशन करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस से भी ज्यादा हो गया है.
यूनिवर्सल म्यूजिक के साथ पार्टनरशिप
जानकारी के अनुसार, फरहान की एक्सेल एंटरटेनमेंट में नीदरलैंड्स के हिल्वरसम बेस्ड यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप कंपनी ने 7,200 करोड़ रुपये इंवेस्ट किए हैं और इसके बदले प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल में 30% हिस्सेदारी ली. इस पार्टनरशिप के बाद एक्सेल एंटरटेनमेंट की वैल्यू 2,400 करोड़ रुपये हो गई है. दोनों कंपनियों ने सोमवार को एक संयुक्त बयान जारी कर यह जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: Box Office Collection: मंडे टेस्ट में भी Ikkis की करोड़ों में कमाई, Dhurandhar की रफ्तार भी जारी
कंपनियों की तरफ से जारी किए गए संयुक्त बयान में कहा गया है कि ‘ये डील एक्सेल की ग्रोथ को स्पीड देने के साथ-साथ इंडियन मार्केट में यूनिवर्सल म्यूजिक की मौजूदगी को और मजबूत करने के लिए एक स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप का काम करेगा.’
एक्सेल एंटरटेनमेंट की शुरुआत
फरहान अख्तर ने साल 1999 में अपने बचपन के दोस्त रितेश सिधवानी के साथ एक्सेल एंटरटेनमेंट की शुरुआत की थी. फरहान ने साल 2001 में इस प्रोडक्शन कंपनी में अपनी पहली फिल्म ‘दिल चाहता है’ बनाई, जो सुपरहिट साबित हुई. इसके बाद फरहान ने इसी प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले ‘डॉन’ से लेकर ‘गली बॉय’ और ‘ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा’ जैसी कई हिट और सुपरहिट फिल्में बनाई. इसके अलावा, एक्सेल ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी ‘मिर्जापुर’, ‘मेड इन हेवन’, और ‘डब्बा कार्टेल’ जैसी हिट सीरीज दी हैं.
At the heart of this collaboration is a shared belief in the power of music and storytelling. As Indian stories continue to resonate with audiences globally, Universal Music Group and Excel Entertainment come together in a truly creative and transformative alliance, one that… pic.twitter.com/eDuoVbUxmU
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) January 5, 2026
धर्मा प्रोडक्शंस की पार्टनरशिप
बता दें कि पिछले साल ही वैक्सीन अरबपति अदार पूनावाला की सेरीन प्रोडक्शंस ने जोहर की धर्मा प्रोडक्शंस और धर्माटिक एंटरटेनमेंट के साथ डील साइन की. सेरीन प्रोडक्शंस ने धर्मा प्रोडक्शंस और धर्माटिक एंटरटेनमेंट में 50% हिस्सेदारी खरीदी थी. इससे इन दोनों प्रोडक्शन हाउस की वैल्यू 2,400 करोड़ हो गई है.