Farah Khan on repaying the loans taken by her cook Dilip: फराह खान और उनके कुक दिलीप अपने यूट्यूब चैनल के लेटेस्ट एपिसोड के लिए इस बार मुंबई से बाहर निकले. अश्नीर ग्रोवर से मिलने के बाद, दोनों की जोड़ी योगा गुरु बाबा रामदेव से मिलने के लिए हरिद्वार पहुंची. बाबा रामदेव से मुलाकात की शुरुआत में ही दिलीप आगे बढ़कर उनके पैर छूते हुए कहते हैं, ‘मैं आपका बहुत बड़ा भक्त हूं’. दिलीप की इस बात पर बाबा बड़े ही मजाकिया अंदाज में जवाब देते हैं, ‘तू बड़ा कहा है, तू तो बहुत छोटा सा भक्त है’. इसके बाद बाबा रामदेव फराह से पूछते हैं कि उन्हें दिलीप कहा से मिले.आइए जानते हैं फराह ने क्या कहा?
क्या बोलीं फराह खान?
बाबा रामदेव ने जब उनसे पूछा कि उन्हें दिलीप कहा मिले इस बात पर फराह कहती हैं कि मुझे दिलीप मिला नहीं, ऐसा कह सकते हैं कि भगवान ने उसे मेरे पास भेज दिया. इस बात पर बाबा ने खुश होकर दिलीप का गाल खींचा और उन्हें क्यूट कहकर बुलाया. फराह ने तुरंत उनकी बात का जवाब देते हुए कहा कि अगर दिलीप आपको इतना ही क्यूट लग रहा है तो आप इसे अपने पास यहां माली के रूप में क्यों नहीं रख लेते हैं. इसपर दिलीप फौरन कहते हैं कि नहीं बाबाजी मैं सिर्फ मैडम के लिए ही काम करता हूं. इस बात पर बाबा रामदेव उनकी टांग खींचते हुए कहते हैं कि वहां माल ज्यादा है और यहां सिर्फ माला है.
तनाव से दूर रहने पर क्या बोलीं फराह
फराह आगे कहती हैं कि उन्हें बाबा रामदेव का सेंस ऑफ हुमूर काफी पसंद है. फराह की इस बात का जवाब बाबा ने मुस्कुराते हुए दिया कि तनाव लेने का मतलब क्या है? लोग आज कल इमोशनली और फिजिकली तनाव से जूझ रहे हैं. लेकिन मैंने तनाव से आजाद रहने का फैसला लिया. आगे कहा ‘निर्भर होकर जियो’. बाबा रामदेव ने जब फराह से निर्भर का मतलब पूछा, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि इसका मतलब है बाहर जाकर जीना? दिलीप की तरफ इशारा करते हुए फराह कहती हैं कि ये आदमी हमेशा निर्भर रहता है. आधे समय तो बाहर घूमता रहता है, और बाकी समय मुझे तनाव देता रहता है. जब बाबा ने नाम पूछा तो फराह ने कहा ‘दिलीप’. आगे वो अपने अंदाज में कहती हैं कि दिलीप ने इतने कर्ज लिए हैं कि मैं अभी भी उन्हें चुका रही हूं.
यह भी पढ़ें:‘एक आदमी के साथ नहीं सो सकती’, तनुश्री दत्ता ने ठुकराया ‘बिग बॉस’ से 1.65 करोड़ रुपये का ऑफर