Famous Singer Music Debut With Salman Khan: बॉलीवुड के कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने सलमान खान की मूवी से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया। चाहे वो म्यूजिक वर्ल्ड हो या फिर एक्टिंग वर्ल्ड, इन स्टार्स ने सलमान की मूवी से अपने करियर की शुरुआत की। आज हम ऐसे ही एक सिंगर की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने भाईजान की मूवी में म्यूजिक देकर बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रखा और कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी आज उनकी नेटवर्थ करोड़ों में है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर हम किस स्टार की बात कर रहे हैं?
यह भी पढ़ें: सुपरस्टार की वाइफ, जिसने पति के लिए छोड़ी मॉर्डन लाइफ, सीखी कुकिंग; अकेले मनाती हैं बर्थडे
इस मूवी से म्यूजिक वर्ल्ड में रखा कदम
हम बात कर रहे हैं ‘रवि कुमार’ यानी हिमेश रेशमिया की। मुंबई में जन्में हिमेश ने अपनी शुरुआत टीवी सीरीज को प्रोड्यूस करने से की थी। वहीं सलमान खान की मूवी से उन्हें इंडस्ट्री के म्यूजिक वर्ल्ड में एंट्री मिली थी। साल 1998 में आई ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में सिंगर ने म्यूजिक दिया था। इसके बाद उन्हें संगीतकार के रूप में पहचान मिली।
आवाज को लेकर हुए ट्रोल
हिमेश ने बॉलीवुड को कई हिट गाने दिए हैं। उन्होंने बतौर सिंगर ‘आशिक बनाया’ गाना गाया था। जो आज भी लोगों का फेवरेट बन गया है। हालांकि उनके नाक में गाने के तरीके का भी काफी मजाक बनाया गया। इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और म्यूजिक वर्ल्ड में अपनी अलग पहचान बनाई।
इन मूवीज में किया काम
सिंगिंग के बाद एक्टर ने एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रखा। उन्होंने साल 2008 में आई ‘कर्ज’ मूवी से एक्टिंग में डेब्यू किया, लेकिन ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई। वहीं इसके बाद उन्होंने ‘रेडियो’, ‘कजरारे’ , ‘खिलाड़ी 786’, ‘द एक्सपोज’, ‘तेरा सुरूर’ और ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ जैसी कई मूवीज में काम किया। हाल ही में उनकी मूवी ‘बैडएस रवि कुमार’ ने खूब सुर्खियां बटोरी। इस मूवी ने ‘लवयापा’ से ज्यादा कमाई की।
हिमेश की नेटवर्थ
हिमेश की नेटवर्थ की बात करें तो डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 129 करोड़ है। रिपोर्ट के मुताबिक हिमेश हर एक गाने के 15-20 लाख चार्ज करते हैं, वहीं म्यूजिक कंपोजिंग में वो एक प्रोजेक्ट के लिए 2 करोड़ रुपये की मोटी रकम वसूलते हैं।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef: दीपिका कक्कड़ के बाद एक और शॉकिंग एविक्शन, इस टॉप कंटेस्टेंट का कटा पत्ता!