Wednesday, 11 December, 2024

---विज्ञापन---

एक और मशहूर सिंगर हुआ ब्रेन ट्यूमर का शिकार, मिल चुका है बड़ा इंटरनेशनल अवॉर्ड

Michael Bolton Health Update: ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर माइकल बोल्टन (Michael Bolton) को लेकर खबर आ रही है कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर हो गया है। इस बात की जानकारी खुद बोल्टन ने खुद अपने फेसबुक अकाउंट पर दी है। डेडलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, 70 वर्षीय गायक ने हेल्थ अपडेट देते हुए हुए […]

Micheal Bolton, Hollywood Famous Singer, Social Media, Michael Bolton Health Update

Michael Bolton Health Update: ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर माइकल बोल्टन (Michael Bolton) को लेकर खबर आ रही है कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर हो गया है। इस बात की जानकारी खुद बोल्टन ने खुद अपने फेसबुक अकाउंट पर दी है। डेडलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, 70 वर्षीय गायक ने हेल्थ अपडेट देते हुए हुए लिखा कि “छुट्टियों से ठीक पहले, यह पता चला कि मुझे ब्रेन ट्यूमर है, जिसके लिए तत्काल सर्जरी की आवश्यकता थी। बोल्टन ने लिखा, मेरा इलाज करने वाले डॉक्टरों की टीम को धन्यवाद, सर्जरी सफल रही।

यह भी पढ़ें: चोरी करते हुए पकड़ा गया फेमस म्यूजिशियन

फेसबुक के माध्यम से दी जानकारी

सिंगर माइकल बोल्टन ने अपने फेसबुक हैडल पर नए साल की बधाई देते हुए अपना हेल्थ अपडेट भी दिया। उन्होंने लिखा- मैं सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देकर शुरुआत करना चाहता हूं! मैं यह भी साझा करना चाहता हूं कि 2023 मेरे लिए कुछ बहुत ही सारी कठिन चुनौतियां लेकर आया। छुट्टियों से ठीक पहले, पता चला कि मुझे ब्रेन ट्यूमर है, जिसके लिए तत्काल सर्जरी की आवश्यकता थी।

डॉक्टरों को दिया धन्यवाद

सिंगर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा- मेरी डॉक्टरों की टीम को धन्यवाद, सर्जरी सफल रही। मैं अब घर पर हूं और रेस्ट कर रहा हूं। अपने परिवार का जबरदस्त प्यार और समर्थन मुझे मिल रहा है। अगले कुछ महीनों तक, मैं अपना समय और एनर्जी अपनी रिकवरी में लगाऊंगा, जिसका मतलब है कि मुझे अपने काम से अस्थायी ब्रेक लेना होगा।

Michael Bolton Health Update

मेरे लिए अपने प्रशंसकों को निराश करना या किसी शो को स्थगित करना हमेशा सबसे कठिन काम होता है। लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि मैं जल्द अपनी रिकवरी कर रहा हूं ताकि जल्द काम पर लौट सकूं। इतने वर्षों में आपने मुझे जो प्यार और समर्थन दिया है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। जान लें कि मैं आपके पॉजिटिव संदेशों को अपने दिल में रख रहा हूं, और जितनी जल्दी हो सके मैं आपको और अपडेट दूंगा। हमेशा बहुत सारा प्यार।

इन हस्तियों के संग कर चुके हैं काम

बताते चलें कि सिंगर माइकल बोल्टन ने लूसिया एलिबर्टी, पैटी लाबेले, जोस कैरेरास, टोनी सेटिंस्की, रे चार्ल्स, सेलीन डायोन, प्लासीडो डोमिंगो, रेनी फ्लेमिंग, विनोना जुड, बी.बी. किंग, द लोनली आइलैंड, लुसियानो पावरोटी, पर्सी स्लेज और ज़ुचेरो जैसे कलाकारों के साथ काम किया है।

First published on: Jan 06, 2024 11:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.