---विज्ञापन---

दिल का दौरा पड़ने से फेमस कॉमेडियन का निधन, 100 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम

Bungle Shama Rao Dwarakanath: मनोरंजन जगत से बुरी खबर सामने आई है। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के वेटरन स्टार बुंगल शमा राव द्वारकानाथ का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

Bungle Shama Rao Dwarakanath

Bungle Shama Rao Dwarakanath: दिग्गज कन्नड़ फिल्म अभिनेता, निर्माता और निर्देशक बुंगल शमा राव द्वारकानाथ (Bungle Shama Rao Dwarakanath) के अचानक निधन ने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया है। अभिनेता को   द्वारकिश के नाम से जाना जाता है। उन्हें मंगलवार को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद 81 साल की आयु में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। इस खबर की पुष्टि अभिनेता के परिवार वालों ने की है।

एक्टिंग था शौक

एक्टर, निर्माता और निर्देशक यानी मल्टी टैलेंटेड बुंगल शमा राव द्वारकानाथ का जन्म 19 अगस्त, 1942 को हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूलिंग शारदा विलास और बनूमैया स्कूल से की। वहीं मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ सीपीसी पॉलिटेक्निक से ग्रेजुएशन किया। बुंगल को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था।

100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

ऐसे में अपने फिल्मी करियर में उन्होंने करीब 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और 50 से अधिक फिल्मों का निर्माण और निर्देशन किया। उन्हें हास्य अभिनेता के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक्टिंग से था निर्देशन में भी हुनर का परिचय दिया। बुंगल शमा राव द्वारकानाथ के चाहने वालों की लिस्ट भी बहुत लंबी है।

इस फिल्म से मिली पहचान

बता दें कि द्वारकिश ने साल 1966 में थुंगा पिक्चर्स के बैनर तले ‘ममथेया बंधन’ का सह-निर्माण कर अपने करियर की शुरुआत की। अभिनेता तो पहचान उनकी फिल्म ‘मेयर मुथन्ना’ से एक निर्माता में मिली। इस मूवी में लीड रोल में कन्नड़ मैटिनी आइडल डॉ. राजकुमार और भारती थे।

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लगातार आ रही बुरी खबर

द्वारकिश के निधन की खबर से पहले साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक और फेमस म्यूजिशियन के मरने की खबर आई थी। जी हां, संगीत की दुनिया के दिग्गज गायक केजी जयन (KG Jayan passes away) का 91 साल की उम्र में लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया। ऐसे में ये लग रहा है कि शायद साउथ फिल्म इंडस्ट्री को किसी की नजर लग गई है।

यह भी पढ़ें: नहीं रहे सिंगर और म्यूजिशियन, 90 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

First published on: Apr 16, 2024 01:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.