Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

Arjun Kapoor संग डेटिंग की खबरों के कांपी फेमस कॉमेडियन! बोलीं- मेरी मम्मी ना पढ़ ले ये सब तो…

Kusha Kapila: अर्जुन कपूर मलाइका अरोड़ा के ब्रेकअप की खबरों के बीच में अब अर्जुन का नाम फेमस कॉमेडियन के साथ जोड़ा जा रहा है।

Kusha Kapila: अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बी-टाउन के सबसे चर्चित लव कपल माने जाते हैं। लेकिन अब दोनों के रिश्तों में खटास की अफवाहों के बाजार गर्म हैं। अब इंडस्ट्री से अर्जुन कपूर और फेमस कॉमेडियन कुशा कपिला (Kusha Kapila) के अफेयर की खबरें आ रही हैं। इन अफवाहों को खंडन करते हुए सभी अटकलों को बकवास बताया है। उन्होंने कहा है कि ऐसा कुछ नहीं है, इन सभी बातों से मेरी पर्सनल लाइफ पर असर पड़ रहा है। उन्हें इन बातों से डर लगने लगा है और अब वो दुआ करती हैं कि इन सब बातों को उनकी मम्मी न पढ़ लें।

यह भी पढ़ें: ‘शेरशाह’ को जूरी अवार्ड मिलने पर Siddharth Malhotra ने लिखा नोट, बोले- ‘मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं’

Kusha Kapila ने कहा ये सब मेरी मम्मी ना पढ़ ले

बता दें कि, फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुशा ने अफवाहों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “रोज़ अपने बारे में इतनी बकवास पढ़ कर मुझे अपना खुद का फॉर्मल इंट्रोडक्शन करवाना पड़ रहा है। ‘उन्होंने आगे कहा, “हर बार जब मैं अपने बारे में कुछ पढ़ती हूं तो मैं बस आशा और प्रार्थना करती हूं कि मेरी मम्मी ना पढ़ ले। ये सब बातें उनकी सामाजिक जिंदगी को बड़ा झटका लगा रही हैं।

पति से अलग होने के बाद अर्जुन संग दिखीं पार्टी में (Kusha Kapila)

कुशा कपिला अपने पति जोरावर अहलूवालिया से अलग होने की घोषणा करने के बाद अर्जुन संग एक पार्टी में दिखीं। जिसके बाद से उन दोनों के अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ लिया। दरअसल वो करण जौहर की एक पार्टी में अर्जुन संग स्पॉट की गईं। कुशा और उनके पति ने एक संयुक्त बयान जारी कर खुलासा किया था कि वे अलग हो रहे हैं।  एक्स कपल ने अपने पोस्ट में लिखा था, ‘हमने अपना सब कुछ दिया, जब तक हम और नहीं कर सके…जोरावर और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है।

यह एक आसान निर्णय नहीं है कोई भी उपाय हो लेकिन हम जानते हैं कि यह हमारे जीवन में इस बिंदु पर सही है। हमने जो प्यार और जीवन एक साथ साझा किया है वह हमारे लिए सब कुछ बना हुआ है लेकिन दुख की बात है कि हम वर्तमान में अपने लिए जो खोज रहे हैं वह संरेखित नहीं है। हमने इसमें अपना सब कुछ लगा दिया, जब तक हम और नहीं कर सकते।’

Latest

Don't miss

Tejas Teaser Out: Kangana Ranaut उड़ाएंगी दुश्मनों के छक्के, बोलीं- ‘जंग के मैदान में अब जंग’

Kangana Ranaut Tejas Teaser Out: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कंगना रनौत(Kangana Ranaut) की फिल्म 'चंद्रमुखी 2' (Chandramukhi 2) ने इसी हफ्ते थियेटर में एंट्री...

पाक एक्ट्रेस Mahira Khan ने रचाई दूसरी शादी, किंग खान संग रोमांस कर बटोर चुकी हैं सुर्खियां

Shah Rukh Khan Actress Mahira Khan Second Wedding: पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं हैं।...

Fukrey 3 Collection Day 4: ‘फुकरे 3’ की टोली ने रविवार को काटा बवाल, चौथे दिन छापे इतने करोड़

Fukrey 3 Collection Day 4: 'फुकरे 3' (Fukrey 3 ) फुकरे फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है, जो 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here