Faisal Shaikh Umrah: अली गोनी और हिना खान के बाद अब फेमस सोशल मीडिया सेंसेशन मिस्टर फैजू रमजान के पाक महीने में उमराह करने पहुंचे हैं। जहां से उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें वो सफेद रंग के कपड़ों और गीले बालों में दिखाई दे रहे हैं। मिस्टर फैजू इन दिनों सोनी टीवी के कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रेटी मास्टरशेफ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ हे हैं और उनके खाने को पसंद भी किया जा रहा है। मिस्टर फैजू का पूरा नाम शेख मुहम्मद मुद्दिसर फैजल है।
यह भी पढ़ें: BARC TRP Report: 3.5 रेटिंग के साथ ‘अनुपमा’ बनी TRP क्वीन, TMKOC ने भरी उड़ान
उमराह करने पहुंचे मिस्टर फैजू
शेख मुहम्मद मुद्दिसर फैजल उर्फ मिस्टर फैजू ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने उमराह की झलक फैंस को दिखाई है। इन तस्वीरों में उनके बाल गीलें और सफेद कपड़े पहन रखे हैं। मिस्टर फैजू के साथ दो और लोग भी फोटो में नजर आ रहे हैं और पीछे मक्का में मौजूद लोग दिखाई दे रहे हैं। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही हैं।
बारिश में भीगे मिस्टर फैजू
शेख मुहम्मद मुद्दिसर फैजल उर्फ मिस्टर फैजू ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि जब वो मक्का पहुंचे, तो वहां बारिश हो गई। इस वजह से उन्होंने बारिश में भीगते हुए उमराह किया। एक्टर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘एक ऐसा पल जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा- पवित्र शहर मक्का में बारिश में उमराह करना। हर बूंद एक आशीर्वाद की तरह महसूस हुई, चिंताओं को धो रही थी और मेरे दिल को कृतज्ञता से भर रही थी।’
मिस्टर फैजू ने सुनाया दिल का हाल
मिस्टर फैजू ने कैप्शन में आगे लिखा, ‘काबा के सामने खड़े होकर, बारिश और आंसुओं दोनों में भीगते हुए, मैंने अल्लाह की दया की सुंदरता और इस यात्रा की पवित्रता को महसूस किया। इस अद्भुत अनुभव के लिए, दुआओं के कबूल होने के लिए और इस पवित्र जगह के चारों ओर फैली अपार शांति के लिए अल्हम्दुलिल्लाह। अल्लाह हमारी दुआओं को स्वीकार करे और हम सभी को इस पवित्र सफर का अनुभव करने का मौका दे। आमीन।’
यह भी पढ़ें: डिप्रेशन से लड़ते-लड़ते ये 5 स्टार्स छोड़ गए दुनिया, 2 की मौत से हिली फिल्म इंडस्ट्री