मशहूर सिंगर अमाल मलिक ने सोशल मीडिया पर अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। सिंगर ने बताया है कि वो पिछले कई साल से क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे हैं और अपनी इस हालत के लिए उन्होंने अपने परिवार पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। सिंगर ने साफ कर दिया है कि अब उनके परिवार के साथ सिर्फ प्रोफेशनल रिश्ता रहेगा। अमाल से पहले भी कई स्टार्स डिप्रेशन से जूझने को लेकर अपना दर्द दुनिया को बता चुके हैं।
बड़े से लेकर छोटे पर्दे के कई ऐसे स्टार्स भी रहे, जो इस डिप्रेशन का शिकार थे और उन्होंने अपनी जान दे दी। सुशांत सिंह राजपूत से लेकर परवीन बॉबी तक, इनकी मौत ने हर किसी को अंदर तक झकझोर कर रख दिया था। आइए जानते है कि उन 5 सितारों के बारे में जिनकी मौत ने दुनिया को हिलाकर रख दिया था।
यह भी पढ़ें: डिप्रेशन से जूझ रहे अमाल मलिक, परिवार पर लगाए गंभीर इल्जाम, सिंगर की मां का आया रिएक्शन
सुशांत सिंह राजपूत
उभरते सितारे सुशांत सिंह राजपूत का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है, जिनकी मौत से 5 साल पहले पूरा देश हिल गया था। कम समय में ही अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर खास पहचान बनाने वाले सुशांत 14 जून 2020 को अपने फ्लैट में पंखे से लटके मिले थे। एक्टर के सुसाइड के बाद यह सामने आया था कि वो क्रिनिकल डिप्रेशन से गुजर रहे थे।
तुनिषा शर्मा
महज 20 साल की उम्र में टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने सेट पर ही सुसाइड कर लिया था। चौंकाने वाली बात ये थी कि उन्होंने अपने को-एक्टर और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान के मेकअप रूम में खुद को फांसी लगाई थी, जिसके बाद उनकी मां ने बताया था कि शीजान के ब्रेकअप करने के बाद ही एक्ट्रेस डिप्रेशन में चली गई थीं।
आसिफ बसरा
टीवी से लेकर फिल्मों में छोटे-छोटे किरदारों से अपनी खास पहचान बनाने वाले एक्टर आसिफ बसरा की लाश हिमाचल प्रदेश में मिली थी। कथित तौर पर पाताललोक एक्टर की कथित तौर पर आत्महत्या से मौत हुई थी, बताया गया था कि काम न मिलने की वजह से वो डिप्रेशन से जूझ रहे थे।
वैशाली टक्कर
‘ससुराल सिमर का’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम टीवी एक्ट्रेस वैशाली टक्कर ने अपने घर पर फांसी लगा ली थी। उनकी मौत की खबर से टीवी इंडस्ट्री में सनसनी फैल गई थी, उनके को-स्टार्स को इस खबर से तगड़ा झटका लगा था। पुलिस के मुताबिक, वैशाली को उनके एक्स पार्टनर और पड़ोसी मिलकर टॉर्चर करते थे और इस वजह से डिप्रेशन में चली गई थीं।
परवीन बॉबी
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस परवीन बॉबी की लाश भी उनके घर से बरामद हुई थी, उन्होंने भी अपनी जान ली थी। परवीन बॉबी भी डिप्रेशन में थी, परवीन बॉबी की 20 जनवरी 2005 में मौत हो गई,तब वो 50 साल की थीं। परवीन बॉबी की मेंटल हेल्थ काफी खराब हो गई थी और उनको बाद में paranoid schizophrenia नाम की बीमारी हो गई थी, जिसकी वजह से कुछ लोगों को अपनी जान का दुश्मन भी समझने लगी थीं। परवीन बॉबी की मौत से फिल्म इंडस्ट्री अंदर से हिल गई थी, क्योंकि वो इंडस्ट्री दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक थीं।
यह भी पढ़ें: 25 साउथ स्टार्स पर FIR दर्ज, विजय देवराकोंडा ने बेटिंग ऐप मामले में जारी किया ये बयान