मिमोह चक्रवर्ती ने नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ से शानदार वापसी कर ली है। इस शो में उन्होंने एसआईटी ऑफिसर हिमेल मजूमदार का रोल निभाया है। सीरीज में उनके किरदार को काफी प्यार मिला है और दर्शकों ने भी काफी पसंद किया। उनके दमदार अभिनय की खूब तारीफ हो रही है। न्यूज 24 को दिए एक इंटरव्यू में मिमोह ने बताया कि उन्होंने इस किरदार के लिए कैसे तैयारी की थी। उनके परिवार ने उनकी परफॉर्मेंस को लेकर कैसी प्रतिक्रिया दी। इसके साथ ही उन्होंने सलमान खान के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बात की।
‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ से मिमोह ने की वापसी
मिमोह चक्रवर्ती ने बताया कि वेब सीरीज ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ में अपने किरदार को निभाने के लिए खास तैयारी की और अपनी भूमिका को लेकर काफी मेहनत की। उन्होंने बताया कि उनकी टीम और मेकर्स ने भी काफी हेल्फ की थी। मिमोह ने कहा, “डायरेक्टर और टीम ने मुझे मेरे किरदार की बैकस्टोरी और व्यवहार को बहुत अच्छे से समझाया। इससे मुझे बहुत मदद मिली और मैं अपनी परफॉर्मेंस को लेकर आत्मविश्वास से भरा हुआ था।”
सलमान खान से मिला सपोर्ट
मिमोह ने अपने करियर के स्ट्रगल को भी याद किया। इस दौरान उन्होंने सलमान खान के बारे में भी बात करते हुए उन्हें अपना बड़ा भाई बताया। उन्होंने कहा, “सलमान भाई का दिल बहुत बड़ा है। उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है, जब सबने मुझ पर शक किया, उन्होंने मुझ पर भरोसा किया।”
नीरज पांडे और विक्रम भट्ट को भी याद करते हुए जताया आभार
सलामान खान ही नहीं बल्कि मिमोह ने डायरेक्टर नीरज पांडे को भी धन्यवाद दिया। इनकी वजह से भी एक्टर को‘खाकी’ में काम करने का मौका मिला था। साथ ही उन्होंने फिल्ममेकर विक्रम भट्ट का भी जिक्र करते हुए कहा कि ये लोग उनके करियर में भरोसे की बड़ी मिसाल हैं।
करियर की मुश्किलों पर खुलकर बात
अपने करियर के कठिन दौर को याद करते हुए मिमोह ने कहा, “मैंने हमेशा खुद पर भरोसा रखा। कई बार अंधेरे और निराशा से घिर गया, पर मेरी आत्मा और मेरे सपनों ने मुझे हार मानने नहीं दी।”
उन्होंने बताया कि उनके पिता मिथुन चक्रवर्ती और पत्नी मदलसा उनकी सक्सेस से काफी खुश हैं। वह कहते हैं, “मेरे परिवार ने मुझे हमेशा कहा कि जैसा तुम महसूस करते हो, वैसा ही करो। अब जब मुझे लोगों का प्यार मिल रहा है, तो वो भी गर्व महसूस कर रहे हैं।”
यह भी पढ़ें: कैसे हुआ तमन्ना-विजय की लव स्टोरी का द एंड? फैंस तक कपल के ब्रेकअप की खबरें पहुंचाने में किसने किया था गाइड
मिमोह वर्कफ्रंट
मिमोह के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अब विक्रम भट्ट के साथ अपनी अगली फिल्म ‘हॉन्टेड: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट’ में नजर आएंगे। इसके अलावा वह ‘ओए भूतनी के’ में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘पीआर स्टंट या सच में आई ‘कक्कड़’ भाई-बहनों में दरार?’ टोनी के बर्थडे वीडियो से मिला हिंट