Mahakumbh Viral Girl Monalisa: महाकुंभ 2025 से कई तस्वीरें वायरल हुई हैं, लेकिन इस कुंभ मेले में आकर एक लड़की की किस्मत रातोंरात बदल गई। महाकुंभ में इंदौर से रुद्राक्ष की माला बेचने आई खूबसूरत आंखों वाली लड़की मोनालिसा वायरल हो गई। उसके बाद अचानक मोनालिसा के घर डायरेक्टर सनोज मिश्रा पहुंच गए है और उन्होंने उन्हें अपनी अगली फिल्म में कास्ट कर लिया। मोनालिसा को सनोज मिश्रा ने सड़क से उठाकर एकदम से हीरोइन बना दिया है। सनोज मिश्रा ने हाल ही में News24 को दिए इंटरव्यू में महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा और अपनी फिल्म ‘द डॉयरी ऑफ मणिपुर’ के बारे में बात की।
यह भी पढ़ें: Border 2 के सेट पर Varun Dhawan को लगी चोट, दिखाया गहरा जख्म
इंदौर में कहां रह रही हैं मोनालिसा (Mahakumbh Viral Girl Monalisa)
सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) ने न्यूज 24 को दिए इंटरव्यू में बताया कि महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा और उनकी फैमिली को उन्होंने कहां पर रखा है। इस बारे में उन्होंने कहा, जहां पर वो अपनी फैमिली के साथ रह रही थीं, वो जगह उनके लिए सुरक्षित नहीं थी। बाहर से बहुत सारे लोग सिर्फ रील बनाने के लिए आ रहे थे। मुझे उनके साथ फिल्म करनी है और उन्हें सिखाना था। इसलिए मैंने उनको एक खास जगह पर रखा हुआ है, जहां उनके साथ उनका परिवार भी रह रहा है। इसके साथ ही हमारे 4 लोग भी रह रहे हैं, जो उनको एक्टिंग से लेकर भाषा सब कुछ सीखा रहे हैं। उनको हर सुविधा दी जा रही है, वो इंदौर के बीच में एक बंगला है, जहां पर उनको रखा गया है।
कितना है ‘द डॉयरी ऑफ मणिपुर’ का बजट
सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) ने ‘द डॉयरी ऑफ मणिपुर’ के बारे में बात करते हुए कहा कि बॉलीवुड के लोग सच से बचते हैं और इसी वजह से उनकी फिल्म में कोई बड़ा स्टार देखने को नहीं मिलने वाला है। डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने ‘द डॉयरी ऑफ मणिपुर’ का कितना बजट है, वो भी बताया। उन्होंने कहा, ‘उनकी फिल्म ‘द डॉयरी ऑफ मणिपुर’ का पूरा बजट 10 करोड़ रुपये है। यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी।’
मोनालिसा की असली उम्र (Mahakumbh Viral Girl Monalisa)
सनोज मिश्रा ने इंटरव्यू के दौरान मोनालिसा की फीस के बारे में भी बात की। सनोज मिश्रा ने बताया कि मोनालिसा को फिल्म ‘द डॉयरी ऑफ मणिपुर’ के लिए 21 लाख रुपये फीस दी जा रही है। मोनालिसा को इस फिल्म की फीस के अलावा वो उनकी ग्रूमिंग पर भी खर्चा कर रहे हैं, ताकि वो अपने पैरों पर खड़े हो जाए। मोनालिसा की जब से फोटोज और वीडियोज वायरल हुए हैं, तभी से लोग उनके बारे में जानना चाह रहे हैं, मोनालिसा की उम्र को लेकर भी लोगों के मन में काफी सवाल है। ऐसे में अब उनकी फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा की उम्र भी रिवील की। सनोज मिश्रा ने कहा, ‘ मोनालिसा अभी साढ़े 15 साल की है और वो बहुत मासूम है, उसे दुनियादारी की अभी इतनी समझ नहीं है।’
यह भी पढ़ें: Jamie Lever ने की गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा की नकल, हंसते-हंसते लोटपोट हुए फैंस; वीडियो वायरल