Thursday, 1 January, 2026

---विज्ञापन---

‘चाहे स्वर्ग हो या…’, पिता धर्मेंद्र के बर्थडे पर भावुक हुईं बेटी ईशा देओल, बोलीं- आपकी बहुत याद

Esha Deol Emotional on Dharmendra Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने अपने पापा धर्मेंद्र को उनके जन्मदिन पर खास अंदाज में विश किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पापा को याद करते हुए एक बहुत ही इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

Esha Deol Emotional on Dharmendra's Birthday
पिता धर्मेंद्र के बर्थडे पर भावुक हुईं बेटी ईशा देओल

Esha Deol Emotional on Dharmendra’s Birthday: बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं हैं. उनका 24 नवंबर को इलाज के दौरान निधन हो गया था. आज इस दिवंगत एक्टर का जन्मदिन है, वो अपने 90वें जन्मदिन से 14 दिन पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह गए. धर्मेंद्र के परिवार और फैंस के लिए आज दिन सूना-सूना रहा. इस बीच धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर अपने पापा को याद करते हुए एक बहुत ही इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. चलिए जानते हैं कि ईशा ने अपनी पोस्ट में क्या कुछ लिखा है?

ईशा देओल ने पिता को किया याद

ईशा देओल ने पिता धर्मेंद्र को उनके 90वें जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक बहुत भावुक पोस्ट शेयर की है. ईशा ने अपनी इस पोस्ट में पिता धर्मेंद्र के साथ उनकी अनमोल यादों को शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अपने पापा धर्मेंद्र के साथ कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें दोनों पापा और बेटी की जोड़ी मस्ती करती दिखाई दे रही है.

यह भी पढ़ें: Kahaani के दिग्गज एक्टर Kalyan Chatterjee का निधन, 400 से अधिक फिल्मों में किया काम

‘चाहे स्वर्ग हो या…’

ईशा देओल ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मेरे प्यारे पापा के लिए… हमारा समझौता सबसे मजबूत बॉन्ड है. हम हमेशा साथ हैं पापा, चाहे स्वर्ग हो या धरती, हम एक हैं. अभी के लिए मैंने आपको बहुत ही कोमलता, सावधानी और अनमोल रूप से अपने दिल में बसा लिया है ताकि आप इस जिंदगी के आखिरी समय तक मेरे साथ रहें. मुझे आपकी बहुत याद आती है पापा… आपका गले लगाना मुझे गर्म और आरामदायक कंबल जैसे लगता था.’

मैं आपकी विरासत को आगे बढ़ाऊंगी…

ईशा देओल ने अंत में कहा, ‘आपकी वो आवाज जो मेरा नाम पुकारती थी और उसके बाद होने वाली बहुत सारी बातचीत याद आती है. आप जो हमेशा कहते थे कि खुश, स्वस्थ और मजबूत रहो. मैं आपकी विरासत को गर्व और सम्मान के साथ आगे बढ़ाने का वादा करती हूं. इसके साथ ही मैं आपके प्यार को उन लाखों लोगों तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करूंगी, जो आपको मेरी तरह प्यार करते हैं. मैं आपसे प्यार करती हूं, पापा. आपकी प्यारी बेटी ईशा, आपकी बिट्टू.’

First published on: Dec 08, 2025 12:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.