Samarth Jurel: समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। ‘बिग बॉस 17’ के कंटेस्टेंट रहे समर्थ ने बिग बॉस के घर में ऐसा हंगामा किया था कि लोग उन्हें ट्रोल करने लगे थे। अब एक बार फिर से वो खबरों में छा गए हैं, इस बार कोई अफेयर या लड़ाई वजह नहीं है, बल्कि एक फोटो और वीडियो है। जी हां, समर्थ ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उनके चेहरे पर ऑक्सीजन मास्क नजर आ रहा था, और हाथ में ड्रिप लगी हुई थी।
उनकी ऐसी हालत देख फैंस तो चिंता होने लगी और सभी ने मैसेज कर हाल पूछते हुए चिंता जाहिर की। बाद में एक वीडियो जारी कर अपना हेल्थ अपडेट देते हुए वो बोले कि मैं बिल्कुल ठीक हूं। इस बात से फैंस बहुत नाराज हैं, और समर्थ को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
वीडियो के जरिए बताया अपना हाल
समर्थ ने पहले अपने बीमार होने वाली फोटो इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट की फिर उसके बाद एक वीडियो के जरिए अपना हाल बताया। समर्थ बता रहे हैं, वो बिल्कुल ठीक हैं, साथ ही फैंस के मैसेज करने पर उन्हें धन्यवाद भी दिया।
आगे बोलते हैं दरअसल घर में रेड पड़ गई थी तो मुझे खिड़की से कुदना पड़ा। गॉगल ने मुझे बचाया वरना मेरा चेहरा सब पहचान जाते। इस वीडियो के सामने आते ही सभी लोग बहुत गुस्से में आ गए।
पूनम पांडे से कर दी तुलना
समर्थ की इस हरकत से लोग बहुत नाराज हैं। अब तो लोगों ने उनकी तुलना पूनम पांडे से कर दी। जी हां जैसे कुछ समय पहले एक्ट्रेस पूनम ने अपनी डेथ की फेक न्यूज चलाई थी।
Male poonam pandey #Khujli. #samarthjurel.
#IshaMalviya pic.twitter.com/YoElENb3ga— Krupa (@Krupa9680594640) April 1, 2024
उसी राह पर चलते हुए समर्थ ने भी अपनी बीमारी का एक फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किया जिसमें उनकी हालत बहुत खराब लग रही थी।
#SamarthJurel nice prank 😅😅😅 kya April fool banaya par koi nahi aaj ke din toh yeh banta tha it's good to see that you're happy n good and fine 🤟👍♥
— Shasank Kumar (@kumar9_shasank) April 1, 2024
ट्रोल हुए समर्थ
अब वीडियो पोस्ट करने के बाद से ही समर्थ ट्रोल होने लगे हैं। एक यूजर ने लिखा- समर्थ जुरेल बढ़िया शरारत, क्या अप्रैल फूल बनाया पर कोई नहीं आज के दिन तो ये बनता था यह देखकर अच्छा लगा कि आप खुश हैं और अच्छे और अच्छे हैं। एक ने लिखा चलो इस बहाने ट्रेंड तो कर रहा है।
यह भी पढ़ें: भूखे पेट स्टेशन पर बिताई रातें, हिंदू से बने ईसाई