Top 10 Entertainment News (Ashwini Kumar): बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री में अपने फेवरेट स्टार्स की लाइफ में होने वाली हर बात जानने के लिए फैंस एक्साइटेड रहते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए सिनेमा जगत से जुड़ी कुछ खास और एक्साइटेड खबरें लेकर आए हैं, जिनके बारे में सुनकर आप खुश हो जाएंगे। आज हम आपको टॉप 10 के जरिए इंडस्ट्री की 10 बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं।
इस दिन रिलीज होगी ‘वनवास’
बाप-बेटे के रिश्ते पर आधारित फिल्म वनवास 20 दिसंबर को रिलीज होगी। इसका डायरेक्शन अनिल शर्मा ने किया है, अनिल ने ही पिछले साल गदर-2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाई थी। फिल्म वनवास में नाना पाटेकर और अनिल के बेटे एक्टर उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में हैं। फिल्म की रिलीज से पहले अनिल शर्मा और उत्कर्ष शर्मा ने E24 से खास बातचीत की है , जिस दौरान अनिल शर्मा ने नाना पाटेकर की कास्टिंग को लेकर बात की।
नाना पाटेकर की कास्टिंग क्यों? (Top 10 Entertainment News)
उन्होंने कहा, ‘मुझे इस फिल्म के लिए ऐसा कैरेक्टर चाहिए था, जिसे जीवन जीने का अनुभव हो। कैरेक्टर बहुत कॉम्प्लेक्स था, इसके लिए मुझे नाना सर से बेहतर कोई नहीं लगा। किरदार को निभाना नहीं, बल्कि उसे जीना था। नाना सर ने अपने पूरे करियर में किरदारों को जिया है, न कि निभाया है। मैं दावे से कह सकता हूं कि इस फिल्म को देखने के बाद आज की जेनरेशन हतप्रभ हो जाएगी। उन्हें यह देखकर बहुत अच्छा लगेगा कि नाना सर जैसा व्यक्तित्व हमारे बीच है।’
यह भी पढ़ें: Laapataa Ladies ऑस्कर से लापता, फिल्म फेडरेशन पर उठे सवाल; असल में किसकी गलती?
ड्रीम प्रोजेक्ट पर बोले आमिर खान
आमिर खान ने हाल ही में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वह इस प्रोजेक्ट पर काम करने से क्यों डर रहे हैं। इस दौरान आमिर खान ने महाभारत का जिक्र करते हुए कहा, ‘यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है और मेरे लिए किसी चैलेंज से कम नहीं है। मुझे डर है कि इसे बनाते समय मुझसे कोई गलती न हो जाए। यह एक बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि महाभारत हमारे लिए बहुत करीब है। यह हमारे खून में है, इसलिए मैं इसे बिल्कुल सही तरीके से बनाना चाहता हूं।’
पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग में घायल बच्चे का हुआ ब्रेन डेड
अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा 2 अपनी धांसू कमाई के साथ-साथ संथ्या थिएटर भगदड़ मामले की वजह से भी सुर्खियों में बने हुए हैं। इस मामले में एक महिला की मौत हो गई थी और महिला का 9 साल का बेटा भी अस्पताल पहुंच गया था, जिस वजह से अभिनेता को जेल में एक रात काटनी पड़ी थी। वहीं, अब इस मामले में अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, दरअसल अस्पताल में बच्चे का इलाज वेंटिलेटर सपोर्ट के साथ किया जा रहा है और इलाज लंबे समय तक चलने की संभावना है। बच्चे की हालत काफी गंभीर है और उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है और सांस की कमी के कारण डॉक्टरों ने बच्चे के ब्रेन को डेड घोषित कर दिया है।
एटली ने किया अगली फिल्म का ऐलान
एटली कुमार (Atlee Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म बेबी जॉन (Baby John) के प्रमोशन में लगे हैं। वरुण धवन स्टारर इस फिल्म को एटली ने प्रोड्यूस किया है, ऐसे में फिल्म के प्रमोशन के दौरान एटली ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म A6 पर बात की है। एटली ने बताया कि उनकी इस फिल्म में ढेर सारा टाइम और एनर्जी लगने वाली है, फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो गई है और अब प्री प्रोडक्शन पर काम चल रहा है। जब उनसे पूछा गया कि क्या फिल्म में सलमान होंगे? इस पर उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल होंगे। फिल्म की ऐसी कास्टिंग होने वाली है, जिसे देख हर कोई हैरान रह जाएगा।’
ऑस्कर 2025 से बाहर हुई ‘लापता लेडीज’
किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) की एंट्री ऑस्कर 2025 (Oscar 2025) में हुई थी। इस मूवी को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में एंट्री मिली थी, इस खबर से फैंस काफी एक्साइटेड थे। वहीं अब फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है, दरअसल यह मूवी ऑस्कर 2025 से बाहर हो गई है। हालांकि ‘लापता लेडीज’ के अलावा हिंदी भाषा की ‘संतोष’ (Santosh) मूवी अगले राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट हो गई है।
क्रिसमस थीम पर सजा देसी गर्ल का घर
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, इसमें उन्होंने अपने घर पर क्रिसमस के प्री-सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है। प्रियंका चोपड़ा और उनकी फैमिली क्रिसमस के सेलिब्रेशन के मूड में आ चुकी है, उन्होंने अपने घर को क्रिसमस थीम से सजा दिया है। सामने आई तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा रेड कलर की ड्रेस में नजर आईं और उनके पति निक जोनस ब्लैक-व्हाइट ड्रेस में दिखाई दिए।
पोर्नोग्राफी केस पर बोले राज कुंद्रा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्नोग्राफी मामले में लगातार ईडी के निशाने पर बने हुए हैं. इस मामले में बीते दिनों ईडी ने राज कुंद्रा के कई ऑफिसिस और घर पर छापेमारी की थी. दरअसल ईडी ने पोर्नोग्राफी कंटेट बनाने और छापने से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में यह कदम उठाया था. हालांकि मीडिया को दिए इंटरव्यूज में राज कुंद्रा ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि उन्हें केवल इस मामले में निशाना बनाया जा रहा है… राज कुंद्रा ने कहा, ‘आज तक मैं किसी भी पोर्नोग्राफी, किसी प्रोडक्शन का हिस्सा नहीं रहा हूं, पोर्न से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. जब यह आरोप सामने आया तो यह बहुत दुखद था. मुझे इसलिए जमानत मिली क्योंकि इसमें कोई भी तथ्य नहीं था. मुझे पता है कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है, जहां तक ऐप चलाने की बात है, मेरे बेटे के नाम पर एक लिस्टेड कंपनी थी और हम टेक्नोलॉजी सेवाएं प्रदान करते थे.
दिलजीत दोसांझ का बड़ा ऐलान
सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने म्यूजिकल टूर दिल-लुमिनाटी को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनके चंडीगढ़ शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं कि भारत में अब परफॉर्म नहीं करेंगे। जी हां, दिलजीत दोसांझ ने कहा है कि जब तक सरकार भारत में कॉन्सर्ट के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारती नहीं है, तब तक वह भारत में कोई कॉन्सर्ट नहीं करेंगे। उन्होंने कॉन्सर्ट के दौरान देश में खराब इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर अपनी निराशा जाहिर की है।
बिग बॉस 18 के फिनाले की बदली डेट
सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 अपना ग्रैंड फिनाले की ओर धीरे धीरे बढ़ रहा है। शो में अब भी काफी कंटेस्टेंट्स हैं, जिन्हें फैंस फिनाले में देखना नहीं चाहते। बीते दिनों खबर आई थी कि सलमान खान के शो को दो हफ्ते आगे बढ़ा दिया है और शो के एक्सटेंशन की खबर ने फैंस को खुश कर दिया था। तब फिनाले की डेट फरवरी में बताई गई थी लेकिन अब एक बार फिर रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बिग बॉस 18 के फिनाले की डेट को बदल दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी 2025 को होगा।
27 दिसंबर को आएगा ‘सिकंदर’ टीजर
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) जब से अनाउंस हुई तब से चर्चा में बनी हुई है. साल 2024 में सलमान खान की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई इसलिए फैंस उनको बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्र हो रहे हैं. एआर मुरुगदास के डायरेक्शन में बनने वाली ये फिल्म साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसी बीच सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की टीजर रिलीज डेट पर अपडेट आया है , फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने सलमान खान के 59वें बर्थडे पर फैंस को तोहफा देने का प्लान किया है. बताया जा रहा है कि सलमान खान के जन्मदिन यानी 27 दिसंबर को फिल्म ‘सिकंदर’ टीजर रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 100 करोड़ी फिल्म से पीछे रह गई Pushpa 2, कमाई नहीं तो क्या है वजह?