Entertainment News LIVE Update in Hindi: मशहूर फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट का नाम करोड़ों की ठगी के मामले में आया हुआ है. इस मामले में अब पुलिस ने विक्रम को नोटिस भी भेजा है. साउथ की मशहूर अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु ने दूसरी शादी रहा ली है. पहले पति नागा चैतन्य से अलग होने के बाद उन्होंने राज निदिमोरु के साथ अपनी दूसरी रचा ली है. दोनों की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं.
बॉलीवुड के फेमस सिंगर उदित नारायण का आज जन्मदिन है. इंडस्ट्री को कई सुपरहिट गाने देने वाले ये सिंगर इस साल अपना 70वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उदित नारायण ने बॉलीवुड में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत मोहम्मद रफी के साथ की थी. उन्होंने तेलुगु, तमिल, मैथिली, मलयालम, कन्नड़, ओडिया, नेपाली, भोजपुरी, और बंगाली जैसी कई भाषाओं में गाना गाया है. उन्होंने अब तक 4 नेशनल अवॉर्ड जीते हैं. उदित नारायण के अलावा आज टीवी के फेमस एक्टर सौरभ राज जैन का जन्मदिन है. ‘महाभारत’ के पॉपुलर श्रीकृष्णा आज अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. कृति सेनन और धनुष की फिल्म ‘Tere Ishk Mein’ ने तीसरे दिन 18.75 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म ने भारत में कुल 51.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
वहीं, टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस समय अपने आखिरी पड़ाव पर है. वीकेंड का वार के बाद शो के मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें घरवाले मीडिया के तीखे सवालों का जवाब देते दिखाई दे रहे हैं. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…
Related