अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘De De Pyaar De 2’ ने चौथे दिन सिर्फ 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 39 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
https://www.instagram.com/reel/DQ8db4JCmLU/?utm_source=ig_web_copy_link
---विज्ञापन---
Entertainment News LIVE Update in Hindi: बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा का आज जन्मदिन है. नयनतारा इस साल अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. नयनतारा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2003 में आई मलयालम फिल्म ‘मनस्सिनक्कारे’ से की थी. नयनतारा के अलावा आज अपारशक्ति खुराना और फेमस सिंगर जुबीन गर्ग का भी जन्मदिन है. अपारशक्ति खुराना आज अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘De De Pyaar De 2’ ने चौथे दिन सिर्फ 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 39 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
वहीं, टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है. इस दौरान अभी घर में कुनिका सदानंद के बेटे अयान और अशनूर कौर के पापा गुरमीत सिंह की एंट्री हुई है. इस बीच शो के नए प्रोमो में तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट के बीच जबरदस्त लड़ाई होते हुए दिखाई दी. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…
अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘De De Pyaar De 2’ ने चौथे दिन सिर्फ 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 39 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
https://www.instagram.com/reel/DQ8db4JCmLU/?utm_source=ig_web_copy_link
टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है. इस दौरान अभी घर में कुनिका सदानंद के बेटे अयान और अशनूर कौर के पापा गुरमीत सिंह की एंट्री हुई है.
Gaurav Khanna Earned This Respect Through His Dignity. Contestants Families Are Praising His Game, His Grace & Even Calling Him A Superstar. I’m Emotional Idk Why, But I’m Happy Seeing Families Appreciate Him 🥹#gauravkhanna • #biggboss19 • #bb19pic.twitter.com/JrAqhCDyU8
— 𝓐𓄂 (@Advik_Verse) November 17, 2025
साउथ फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा का आज जन्मदिन है. नयनतारा इस साल अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. नयनतारा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2003 में आई मलयालम फिल्म 'मनस्सिनक्कारे' से की थी. इसके बाद साल 2005 में 'अय्या' फिल्म से उन्होंने तमिल सिनेमा में कदम रखा. इसके अलगे ही साल 2006 में उन्होंने फिल्म 'लक्ष्मी' से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू किया. फिर 2010 में 'सुपर' मूवी के साथ कन्नड़ फिल्मों में एंट्री मारी.
https://www.instagram.com/p/DQWhcHMAfHl/?utm_source=ig_web_copy_link