'बाहुबली' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि भगवान हनुमान पर टिप्पणी की. राजामौली ने कहा था... पूरी खबर पढ़ें
Entertainment News LIVE Update in Hindi: फेमस फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली भगवान हनुमान पर टिप्पणी कर विवादों में घिर गए हैं. उनपर FIR दर्ज कराइ गई है. धनुष के मैनेजर श्रेयस से जुड़ा कास्टिंग काउच का मामला सामने आया है. तमिल इंडस्ट्री की पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस मान्या आनंद ने धनुष के मैनेजर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा का आज जन्मदिन है. नयनतारा इस साल अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. नयनतारा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2003 में आई मलयालम फिल्म ‘मनस्सिनक्कारे’ से की थी. नयनतारा के अलावा आज अपारशक्ति खुराना और फेमस सिंगर जुबीन गर्ग का भी जन्मदिन है. अपारशक्ति खुराना आज अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘De De Pyaar De 2’ ने चौथे दिन सिर्फ 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 39 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
वहीं, टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है. इस दौरान अभी घर में कुनिका सदानंद के बेटे अयान और अशनूर कौर के पापा गुरमीत सिंह की एंट्री हुई है. इस बीच शो के नए प्रोमो में तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट के बीच जबरदस्त लड़ाई होते हुए दिखाई दी. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…
साउथ स्टार धनुष इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी बीच उनके मैनेजर श्रेयस से जुड़ा कास्टिंग काउच का मामला सामने आया है. तमिल इंडस्ट्री की पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस मान्या आनंद ने धनुष के मैनेजर पर गंभीर आरोप लगाए कि...आगे पढ़े
रणवीर सिंह इस समय अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ के ट्रेलर को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट से उनका वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें रणवीर सिंह संजय दत्त की नकल उतारते दिख रहे हैं.
https://www.instagram.com/reel/DRMJmwijPus/?utm_source=ig_web_copy_link
रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन और खून-खराबा देखने को मिला है. 4 मिनट 7 सेकेंड के इस ट्रेलर में रणवीर सिंह से लेकर आर माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, सारा अर्जुन और अर्जुन रामपाल तक सभी खूंखार अवतार में नजर आ रहे हैं.
pic.twitter.com/757kIO1rhE What an amazing trailer!🔥 The intensity, the vibe, the whole presentation is top-notch.Can’t wait for Dhurandhar — this is going to be massive! 💥🙌
— Bineet Singh (@BineetSingh1511) November 18, 2025
यूरोप और इटली की फेमस एक्ट्रेस, सिंगर और डांसर केसलर ट्विन्स- एलिस और एलेन केसलर का निधन हो गया है. केसलर ट्विन्स ने 89 साल की उम्र में इच्छामृत्यु के जरिए अपने जीवन को खत्म कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...
The Eurovision 1959 representatives of Germany 🇩🇪 Alice and Ellen Kessler Twins 👯 were born on same day 20th August 1936.They both died today on same day in theirs age of 89.According to preliminary investigation it was assisted suicide.Rest in peace! pic.twitter.com/CY6Ja3vDEi
— Mo Cenan ESC (@mo_cenan_esc) November 17, 2025
टीवी के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' के घर में जल्द ही गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला की एंट्री होगी. इसका एक प्रोमो सामने आया है. इसमें गौरव खन्ना ने पत्नी को किस करते दिखाई दे रहे है. पढ़ें पूरी खबर...
Most awaited reunion in house - Gaurav Khanna met his wife Akansha 😍pic.twitter.com/vFGHt6MF8J
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 18, 2025
अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘De De Pyaar De 2’ ने चौथे दिन सिर्फ 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 39 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
https://www.instagram.com/reel/DQ8db4JCmLU/?utm_source=ig_web_copy_link
टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है. इस दौरान अभी घर में कुनिका सदानंद के बेटे अयान और अशनूर कौर के पापा गुरमीत सिंह की एंट्री हुई है.
Gaurav Khanna Earned This Respect Through His Dignity. Contestants Families Are Praising His Game, His Grace & Even Calling Him A Superstar. I’m Emotional Idk Why, But I’m Happy Seeing Families Appreciate Him 🥹#gauravkhanna • #biggboss19 • #bb19pic.twitter.com/JrAqhCDyU8
— 𝓐𓄂 (@Advik_Verse) November 17, 2025
साउथ फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा का आज जन्मदिन है. नयनतारा इस साल अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. नयनतारा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2003 में आई मलयालम फिल्म 'मनस्सिनक्कारे' से की थी. इसके बाद साल 2005 में 'अय्या' फिल्म से उन्होंने तमिल सिनेमा में कदम रखा. इसके अलगे ही साल 2006 में उन्होंने फिल्म 'लक्ष्मी' से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू किया. फिर 2010 में 'सुपर' मूवी के साथ कन्नड़ फिल्मों में एंट्री मारी.
https://www.instagram.com/p/DQWhcHMAfHl/?utm_source=ig_web_copy_link