Entertainment News LIVE Update in Hindi: हिंदी सिनेमा के सबसे पॉपुलर स्टार राज कपूर की आज 37वीं बर्थ एनिवर्सरी है. बॉलीवुड में राज कपूर के योगदान को चाहकर भी नहीं भुलाया जा सकता है. हिंदी सिनेमा में राज कपूर ने अपना करियर 10 साल की उम्र में ही शुरू कर दिया था. उन्होंने साल 1935 में आई फिल्म ‘इंकलाब’ से एक्टिंग की दुनिया में अपना कदम रखा. साल 1947 में आई फिल्म ‘नील कमल’ में उन्होंने मधुबाला के साथ लीड में काम किया. इसके बाद उन्होंने कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी. फिर 2 जून 1988 को हिंदी सिनेमा के शोमैन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. राज कपूर के अलावा आज बाहुबली के ‘भल्लादेव’ यानी एक्टर राणा दग्गुबती का भी जन्मदिन है. राणा दग्गुबती आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में आई तेलुगु फिल्म ‘लीडर’ से की थी. इसके बाद साल 2011 में फिल्म ‘दम मारो दम’ से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया. लेकिन फिल्म ‘बाहुबली’ ने उन्हें दुनियाभर में फेमस कर दिया.
वहीं, रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ ने 9वें दिन छप्परफाड़ कमाई की है. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 9वें दिन 53 करोड़ का धुआंधार कलेक्शन किया है. इसके साथ ही फिल्म ने भारत में अब तक 292.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. इसी के साथ Dhurandhar इस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…
Related