अमृता राव ने हाल में रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में काला जादू को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि वो काला जादू में नहीं मानती थीं, लेकिन उन्हें अपनी गुरु मां ने एक्ट्रेस की मां से कहा कि उनपर काला जादू हुआ है तो उन्हें इस बात पर यकीन हो गाया. अमृता ने ये भी बताया कि एक वक्त ऐसा था कि उन्होंने तीन बड़ी फाइल्में साइन की लेकिन फिल्में बनी नहीं. हालांकि उन्होंने पेमेंट ले ली थी
Entertainment News Update in Hindi: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अमृता राव ने इस बात का खुलासा किया कि उनपर काला जादू हुआ था. उन्हें ये बात अपनी गुरु मां से पता चली थी. ऋषभ शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सूजे पैरों की फोटोज शेयर करते हुए बताया कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ का क्लाइमेक्स शूट कितना ज्यादा मुश्किल था. ‘बिग बॉस’ के घर में खाने को लेकर एक बार फिर तमाशा होने वाला है. अमिताभ बच्चन ने फिल्मफेयर जीतने के बाद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े का आज जन्मदिन है, एक्ट्रेस अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उनके साथ ही फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस अवनीत कौर भी अपना 24वां जन्मदिन मना रही है. वहीं, ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘Kantara Chapter 1’ की कमाई में 11वें दिन काफी बड़ा उछाल देखा गया. फिल्म ने अकेले भारत में 437.65 करोड़ का कारोबार कर लिया है. इसी के साथ ‘Kantara Chapter 1’ इस साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.
वहीं, टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में नॉमिनेशन टास्क होने वाला है. इसमें शो के कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को गोलगप्पे खिलाकर नॉमिनेट करने वाले हैं. इस टास्क के दौरान घरवालों के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलने वाली है. इसके अलावा सलमान खान ने अभिनव कश्यप और ए आर मुरुगन दास के आरोपों का जवाब दिया है. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…
अमृता राव ने हाल में रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में काला जादू को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि वो काला जादू में नहीं मानती थीं, लेकिन उनकी गुरू मां ने उनकी मां से कहा था कि उनपर काला जादू हुआ है तो उन्हें इस बात पर यकीन हो गया. अमृता ने ये भी बताया कि एक वक्त ऐसा था कि उन्होंने तीन बड़ी फिल्में साइन की, लेकिन ये फिल्में बनी नहीं. हालांकि उन्होंने पेमेंट ले ली थी.
ऋषभ शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर करते हुए बताया कि 'कांतारा चैप्टर 1' का क्लाइमेक्स शूट कितना ज्यादा मुश्किल था. इन फोटोज में उनके पैरों की हालत नजर आ रही है. उनके पैर बुरी तरह से सूजे हुए हैं. कैप्शन में उन्होंने बताया कि उनके पैरों की ऐसी हालत फिल्म के क्लाइमेक्स की शूटिंग के दौरान हुई थी, लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कि इस हाल में क्लाइमेक्स शूट करना सक्सेसफुल रहा क्योंकि दर्शकों को फिल्म बेहद पसंद आ रही है.
https://www.instagram.com/p/DPvAfNLk71Z/?hl=en&img_index=1
विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अनुपम खेर की वीडियो शेयर करते हुए उनकी तारीफ की है. वीडियो में अनुपम खेर विक्की के फेमस सॉन्ग 'तौबा तौबा' का हुकस्टेप सीखने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.
रीम समीर शेख ने मुनव्वर फारुकी और उनकी वाइफ महजबीन कोटवाला से मुलकात की. एक्ट्रेस ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस लुक को उन्होंने ब्लैक हील्स और खुले बालों के साथ पूरा किया है. वहीं महजबीन कोटवाला ने ब्लू कलर का आउटफिट पहना है.
https://www.instagram.com/p/DPv_AUjjCzv/
तारा सुतारिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉयफ्रेंड वीर पहारिया के कुछ तस्वीरें शेयर की है. फोटोज में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. फैंस उनकी इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/DPv9QmLCYMf/?hl=en&img_index=1
'बिग बॉस 19' में जब भी हलवा बनता है, तो तमाशा जरूर होता है. अब कुनिका ने साफ कहा है कि हलवा 1 के लिए नहीं, बनेगा तो सबके लिए बनेगा. तान्या इस बात पर गुस्सा हो जाती हैं और सबके लिए हलवा बनाने से मना कर देती हैं. इसके बाद कैप्टन नेहल झगड़े के बीच में आती हैं और कहती हैं कि हलवा सबके लिए बनेगा.
#biggboss19 Updates!! #kunickaa said: “ Agar Halwa banega toh sabke liya banega..sirf 1 log ke liye specially nahi banega.. #tanya got angry and said: “ Mein sabke liye nahi banaungi.. Captain Nehal came in between and said "Halwa sabke liye Banega"
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) October 13, 2025
अनीत पड्डा के जन्मदिन से पहले अहान पांडे ने अनीत पड्डा के साथ कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की फोटो पोस्ट की है. दोनों इस फोटो में खूब एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों को हैप्पी फेज में देखा जा सकता है.
जिमी शेरगिल के पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल ने 90 साल की उम्र में 11 अक्टूबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अब 14 अक्टूबर को उनके लिए अंतिम अरदास रखी गई है। पूरी जानकारी के लिए पढ़ें यह खबर
अमिताभ बच्चन ने फिल्मफेयर की 3 ट्रॉफियों की तस्वीर शेयर की है. बैकग्राउंड में बिग बी की आवाज सुनाई दे रही है. वो कहते हैं, 'एक परिवार... एक ही परिवार के तीन सदस्य... तीनों का एक ही व्यवसाय और एक ही दिन तीन पुरस्कार. जया, अभिषेक और मैं... हमारा बहुत बड़ा सौभाग्य और जनता के प्रति पूर्ण रूप से आभार... अनेक अनेक धन्यवाद.'
https://www.instagram.com/p/DPvT6dygael/
बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर किया है. इसमें वो खतरनाक प्रोफेसर के लुक में नजर आ रहे हैं. पोस्टर पर लिखा है, 'बॉबी देओल एज प्रोफेसर व्हाइट नॉइस.' उन्होंने प्रोजेक्ट का टाइटल रिवील नहीं किया. लेकिन लिखा है, 'पॉपकॉर्न ले आओ, शो शुरू होने वाला है....'
https://www.instagram.com/p/DPvPDdijHyH/
सलमान खान ने फिल्म 'सिकंदर' के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस के साथ विवाद पर खुलकर बात की. इसके साथ ही उन्होंने मुरुगादॉस पर तंज भी कसा है. पढ़ें पूरी खबर...
Salman khan recently spoke about the failure of Sikander and also spoke about the behaviour of Director and producer and how they both cleverly distanced Themselves from the failure of the movie pic.twitter.com/JFXEkAYqUP
— Cineholic (@Cineholic_india) October 12, 2025
अमिताभ बच्चन के मोस्ट पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 17' में एक ओवरकॉन्फिडेंट कंटेस्टेंट को हॉट सीट पर बैठने के बाद शो से खाली हाथ लौटना पड़ा. पढ़ें पूरी खबर...
Very satisfying ending!
Not saying this about the kid, but the parents. If you can't teach your kids humility, patience, and manners, they turn out to be such rude overconfident lot. Not winning a single rupee will surely pinch them for a long time.
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) October 12, 2025
फिल्म ‘सैयारा’ फेम एक्ट्रेस अनीत पड्डा इन दिनों पहले रैंप वॉक की वजह से सुर्खियों में है. जिसकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
https://www.instagram.com/reel/DPuC261E0lU/?utm_source=ig_web_copy_link
मशहूर कॉमेडियन जाकिर खान पूरे 2.5 महीने बाद टूर से अपने घर लौटे हैं, जहां उनके मम्मी-पापा ने शानदार तरीके से उनका वेलकम किया है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
https://www.instagram.com/p/DPvHjWBiKj1/?utm_source=ig_web_copy_link
फेमस सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने बीती रात अपने घर पर प्री-दिवाली पार्टी रखी. इस पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े लोग पहुंचे. इस पार्टी में अनन्या पांडे से लेकर सारा अली खान, शनाया कपूर और सुहाना खान तक एक्ट्रेसेस ने अपना जलवा बिखेरा और सारी लाइमलाइट अपने नाम कर ली.
https://www.instagram.com/p/DPuWk10E5G2/?utm_source=ig_web_copy_link
सलमान खान ने हाल ही में 'दबंग' डायरेक्टर अभिनव कश्यप द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अभिनव कश्यप से सवाल पूछा कि क्या उन्हें ये सब करने के बाद कोई काम मिला? पूरी खबर पढ़ें...
“Abhinav Kashyap should’ve known — you don’t mess with the Boss. 😎🔥Salman Khan’s reply wasn’t just a statement, it was a warning with style. 💥#salmankhan #biggboss19 #bhaimodeon” pic.twitter.com/Uddy94tUG5
— Being Krishna 🗿 (@DevilBoy2712) October 12, 2025
टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में नॉमिनेशन टास्क होने वाला है. इसमें शो के कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को गोलगप्पे खिलाकर नॉमिनेट करने वाले हैं. इस टास्क के दौरान घरवालों के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलने वाली है.
#biggboss19 - Farrhana Bhatt vs Shehbaz Badeshapic.twitter.com/kSyMVZgIaw
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 12, 2025
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े का आज जन्मदिन है, एक्ट्रेस अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्होंने ऋतिक रोशन की फिल्म 'मोहनजोदाड़ो' के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. बॉलीवुड के अलावा पूजा हेगड़े साउथ फिल्मों में भी काफी पॉपुलर है.
https://www.instagram.com/p/DPucw3zkxt2/?utm_source=ig_web_copy_link