Entertainment News LIVE Update in Hindi: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिन फैमली वीक को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच, शो के मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है. जिसमें वीकेंड के वार की झलक देखने को मिली. प्रोमो में होस्ट सलमान खान अमाल मलिक की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं. अमाल के साथ-साथ सलमान ने शहबाज को भी फटकार लगाई. इसके अलावा बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन का जन्मदिन है. इस साल एक्टर ने अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. कार्तिक आर्यन अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2011 में आई फिल्म हिट फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से की थी, लेकिन इसके बाद भी उन्हें पहचान साल 2018 में आई फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ से मिली.
फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ को रिलीज हुए एक दिन हो गए हैं. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, ‘120 बहादुर’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 2.25 करोड़ की कमाई की है. वहीं, विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की फिल्म ‘मस्ती 4’ ने पहले दिन 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…
17:30 (IST) 22 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का टीजर रिलीज
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का टीजर रिलीज किया गया है. फिल्म के टीजर में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की झलक मिल रही है. पढ़ें पूरी खबर...
Related