Entertainment Live: कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। मूवी को डिज्नी-हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। मेकर्स ने इसे 28 मई को ओटीटी पर रिलीज करने की घोषणा की है। वहीं मार्वल के फैंस इससे काफी खुश नजर आ रहे हैं।
Entertainment LIVE: नमस्कार! आप देख रहे हैं E24 का एंटरटेनमेंट लाइव शो, जहां मिलती हैं फिल्मी दुनिया की सबसे ताजा और मसालेदार खबरें। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड, टॉलीवुड से लेकर टीवी की गलियों तक, हर एंटरटेनमेंट अपडेट हम पहुंचाते हैं आप तक सबसे पहले। आज के शो की शुरुआत करते हैं फिल्मी जगत के सबसे चर्चित और स्टाइलिश इवेंट कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की धमाकेदार ओपनिंग से जहां ग्लैमर और ग्लोबल स्टार्स की रौनक देखते ही बनती है। जहां दिलजीत दोसांझ ने बोनी कपूर की ‘नो एंट्री 2’ से दूरी बना ली है। वहीं दूसरी ओर आमिर खान की ‘जो जीता वही सिकंदर’ सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई है। तो बने रहिए हमारे साथ और जानिए दिनभर की एंटरटेनमेंट दुनिया की हर हलचल।
आज की मुख्य खबरें-
- अनन्या पांडे की Call Me Bae 2 को लेकर बड़ा खुलासा, लिसा मिश्रा दिया शूटिंग अपडेट
- OTT पर देखें Babil Khan की ये 5 फिल्में-सीरीज, पिता Irrfan की तरह ही एक्टिंग में हैं माहिर
- Bhool Chuk Maaf की OTT रिलीज पर रोक, फिर सिनेमाघरों की ओर चली फिल्म; जानें पूरा मामला
- IGL विवाद के बाद पहली बार मिले अपूर्वा और समय, सोशल मीडिया पर तस्वीरों ने मचाया धमाल
Entertainment Live: राधिका मदन और विहान समत की डेटिंग की खबरें खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में दोनों एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले हुए दिखाई दिए। दोनों की ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। फैंस इसे देखकर कयास लगा रहे हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि कपल ने अभी तक इस बात पर कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की है। वहीं रूमर्स के मुताबिक ये दोनों बी-टाउन का नया कपल बन गए हैं।
https://www.instagram.com/p/DJqiAlMhLVx/?utm_source=ig_embed&ig_rid=08b606a7-8a82-4c67-a827-3f0835a10ecd
Entertainment Live: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की जोड़ी ऑडियंस को एक और बार दिखने वाली है। दोनों की जोड़ी ‘भारतीय सिनेमा का पिता’ दादा साहब फाल्के के ऊपर बायोपिक बनाने जा रही है। इसकी शूटिंग अक्टूबर 2025 से शुरू होने जा रही है। आमिर खान 'सितारे जमीन पर' की रिलीज के तुरंत बाद अपने हिस्से का काम शुरू कर देंगे। बता दें राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी और दो अन्य लेखकों हिंदुकुश भारद्वाज और आविष्कार भारद्वाज के साथ पिछले 4 सालों से इस स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। वहीं दादा साहब फाल्के के पोते चंद्रशेखर श्रीकृष्ण पुसालकर इस प्रोजेक्ट के समर्थक रहे हैं और उन्होंने दादा साहब फाल्के के जीवन से जुड़ी कई बातें भी शेयर की हैं।
Entertainment Live: बोनी कपूर के मच अवेटेड ड्रीम प्रोजेक्ट 'नो एंट्री' का सीक्वल सुर्खियों में बना हुआ है। अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में लीड एक्टर्स में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कूपर का नाम सामना आया था। वहीं अब दिलजीत दोसांझ ने इससे किनारा कर लिया है। फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार दिलजीत अब इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं क्रिएटिव मतभेद के चलते दिलजीत ने फिल्म छोड़ने का फैसला लिया है।
Entertainment Live:'लाफ्टर शेफ्स 2' में टीवी की जानी-मानी हस्तियां कुकिंग के साथ कॉमेडी का तड़का लगाती नजर आ रही हैं। शो में हाल ही के एपिसोड में एल्विश यादव के साथ रजत दलाल कुकिंग करते नजर आए। शो में रजत और एल्विश की जोड़ी को ऑडियंस काफी पसंद कर रही है। वहीं रजत ने इस दौरान कहा कि उन्हें कुकिंग में बिल्कुल भी एक्सपीरियंस नहीं है। साथ ही जब मुझे इसका ऑफर आया तो मैं श्योर नहीं था कि क्या मैं ये कर पाऊंगा या नहीं। मैंने पहले जितने भी शोज किए हैं ये उन सबसे अलग है। एल्विश मेरा भाई है और मैं उसके साथ कुकिंग करने के लिए तैयार हो गया।
https://www.instagram.com/reel/DJmJruMyDq-/?utm_source=ig_embed&ig_rid=ef01cfd0-c66e-4cb1-83cc-5a13fa79954d
Entertainment Live: साल 1992 की ब्लॉकबस्टर मूवी 'जो जीता वही सिकंदर' को पूरे 33 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। वहीं इस खास मौके पर मूवी की एक्ट्रेस पूजा बेदी ने अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा कि क्या अद्भुत एहसास है। 33 साल बाद खुद को बड़े पर्दे पर देखना वाकई रोमांचक और भावनात्मक है। साथ ही एक्ट्रेस ने फैंस से सवाल करते हुए पूछा कि मूवी में उनका फेवरेट पल कौन सा था?
https://www.instagram.com/reel/DJp_l_Oibzv/?utm_source=ig_embed&ig_rid=a75957e8-6071-406e-9f8d-407d379ec31e
Entertainment Live: अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी 'हाउसफुल 5' का दूसरा गाना 'दिल ए नादान' रिलीज हो चुका है। अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर कर फैंस के बीच ऐलान किया। वहीं गाने में रितेश देशमुख, सोनम बाजवा, अक्षय कुमार, नरगिस फाकरी, अभिषेक बच्चन और जैकलीन फर्नांडिस एक दूसरे के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। इसे मधुबंती बागची और सुमंतो मुखर्जी ने गाया है।
https://www.instagram.com/p/DJqZw2cN2T7/
Entertainment Live: तमिल की सबसे चर्चित फिल्म गैंग्स की ओटीटी रिलीज सामने आ गई है। इसमें सुंदर सी और वडिवेलु ने मुख्य भूमिका निभाई है। मूवी को 15 मई, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। मेकर्स ने इस बात पर खुद मुहर लगाई है। वहीं ये मूवी 24 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। साथ ही फैंस ने इसे काफी पसंद भी किया था।
https://www.youtube.com/watch?v=7sx2CIUBiDY
Entertainment LIVE: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट रह चुके अरमान मलिक ने दावा किया है कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं। वहीं यूट्यूबर ने वीडियो शेयर कर पंजाब पुलिस से लाइसेंस गन इश्यू कराने की मांग की है। अरमान ने वीडियो में बताया कि कुछ दिन पहले एक कार ने उनका पीछा भी किया था। साथ ही उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। अरमान मलिक ने लाइसेंस गन की डिमांड अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के तहत की है।
https://www.instagram.com/reel/DJpHKX4ytRK/?utm_source=ig_embed&ig_rid=629d8042-0b4a-40e7-9d2a-d59b7bdb3772
Entertainment LIVE: वुडी हैरेलसन की इंग्लिश फिल्म ‘चैम्पियंस’ जो साल 2023 में रिलीज हुई थी। एक बार फिर भारत में चर्चा में आ गई है, क्योंकि आमिर खान की आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर के ट्रेलर से इसकी तुलना की जा रही है। मार्च 2023 में रिलीज हुई यह फिल्म अब फिर से लोगों की नजर में आ गई है। यूट्यूब पर ‘चैम्पियंस’ के ट्रेलर लिंक पर जाएं तो ऐसा लगता है जैसे यह अभी-अभी रिलीज हुआ हो, क्योंकि पिछले दो दिनों में भारतीय फैंस ने इसके कमेंट सेक्शन को भर दिया है।
Entertainment LIVE: राम चरण ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो को शेयर किया है। इसमें वह ‘आरआरआर’ के डायरेक्टर एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर और अपनी पत्नी उपासना के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उनकी दोस्ती और आपसी बॉन्डिंग की झलक साफ दिखाई दे रही है, जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म 'आरआरआर', जो 22 मार्च को रिलीज हुई थी, ने देश-विदेश में जबरदस्त सफलता हासिल की है।
आमिर खान की नई फिल्म सितारे जमीन पर का ट्रेलर मंगलवार शाम को रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। लेकिन ट्रेलर आने के कुछ ही घंटों बाद, कई लोगों ने इसके कुछ सीन हॉलीवुड फिल्म चैम्पियंस से मिलते-जुलते बताए। वहीं कुछ ने कहा कि चैम्पियंस खुद एक स्पैनिश फिल्म कैम्पियोनेस की कॉपी है। इससे सोशल मीडिया पर लोग थोड़ा उलझन में पड़ गए हैं।
https://e24bollywood.com/entertainment/sitaare-zameen-par-aamir-khan-movie-remake-of-spanish-movie-champions-netizens-got-angry/486848/
Entertainment LIVE: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों अपने बच्चों वामिका और अकाय के साथ घर लौटते नजर आ रहे हैं। विराट और अनुष्का परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। वीडियो में अनुष्का की मां बाहर आकर पहले उन्हें गले लगाती हैं, फिर उनकी गोद में बैठे छोटे बेटे अकाय पर प्यार लुटाती हैं और उसे अपनी गोद में ले लेती हैं, वहीं पास में खड़ी वामिका को भी प्यार से नानी अंदर ले जाती हैं। इस भावुक वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
Entertainment LIVE: तीन साल के म्यूजिक ब्रेक के बाद रिहाना एक बार फिर अपने गानों के साथ वापसी कर रही हैं। रिहाना का नया गाना "फ्रेंड ऑफ माइन" आने वाली Smurfs फिल्म का हिस्सा होने वाला है। यह उनकी साल 2022 में आई फिल्म Black Panther: Wakanda Forever के साउंडट्रैक "लिफ्ट मी अप" के बाद पहली म्यूजिकल रिलीज होगी। बुधवार को रिहाना ने फिल्म का ट्रेलर और गाने के कुछ विजुअल्स शेयर किए, जिसमें वह स्टूडियो में गाना रिकॉर्ड करते हुए नजर आईं।
new #smurfsmovie trailer 🩵 featuring “Friend Of Mine” from the Smurfs soundtrack out friday. pre-save now. 🪩🎵 pic.twitter.com/c2keWCVwYN
— Rihanna (@rihanna) May 14, 2025
Entertainment LIVE: कोंकणा सेन शर्मा और अमोल पराशर के रिलेशन की खबरें काफी समय से चर्चा में चल रही हैं। लेकिन हाल ही में दोनों पहली बार एक पब्लिक इवेंट में साथ नजर आए, जिससे फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या उन्होंने अपने रिश्ते को अब कन्फर्म कर दिया है। दोनों को अमोल की नई वेब सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय' की स्पेशल स्क्रीनिंग में देखा गया जहां दोनों ने न सिर्फ एक-दूसरे को गले लगाया बल्कि साथ में पोज भी दिए। हालांकि, इससे पहले अमोल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह एक सीरियस रिलेशनशिप में हैं, लेकिन उसे प्राइवेट रखना चाहते हैं क्योंकि वह पर्सनल लाइफ को लेकर कोई पब्लिसिटी नहीं चाहते। लेकिन दोनों ने अपने रिलेशन पर अभी तक कोई अनाउंसमेंट नहीं की है।
Entertainment LIVE: कान्स 2025 में हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग’ का प्रीमियर हुआ, जहां फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन मिला और टॉम क्रूज भावुक हो गए। प्रीमियर के बाद फिल्म का पहला रिव्यू भी सामने आया, जिसमें एक सिनेमा मालिक ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह फिल्म न केवल विषयवस्तु के लिहाज से बल्कि अपने शिल्प में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तीखी आलोचना करती है और हमें फिल्म निर्माण का भविष्य दिखाती है। उन्होंने टॉम क्रूज के असली प्लेन सीन को सिर्फ एक ड्रामा नहीं, बल्कि एक बेहतरीन फिल्म अनुभव बताया और फिल्म के जबरदस्त एक्शन की भी तारीफ की।
Entertainment LIVE: अखिल भारतीय सिने श्रमिक संघ (AICWA) ने तुर्की द्वारा भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच पाकिस्तान को खुलेआम सैन्य और कूटनीतिक समर्थन देने के विरोध में तुर्की के साथ सभी फिल्म शूटिंग और सांस्कृतिक सहयोग पर पूरी तरह से बैन लगाने की अनाउंसमेंट कर दी है। AICWA ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर जारी प्रेस रिलीज में कहा कि तुर्की की इन कार्रवाइयों से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री और आम जनता की भावनाएं आहत हुई हैं, इसलिए संगठन ने सख्त कदम उठाते हुए तुर्की का पूर्ण बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
Entertainment LIVE: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित आज यानि 15 मई को अपना जन्मदिन मना रही हैं। वह सिर्फ अपनी एक्टिंग स ही नहीं बल्कि खूबसूरती और डांस के लिए भी जानी जाती हैं। एक्ट्रेस ने साल 1984 में राजश्री प्रोडक्शन्स की फिल्म 'अबोध' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद माधुरी ने 90 के दशक में जबरदस्त स्टारडम हासिल किया। उन्होंने कई ऐसी फिल्मों में काम किया है जो महिलाओं को केंद्र में रखकर बनाई गईं हैं, जैसे मृत्युदंड, देवदास, खलनायक और गुलाब गैंग, जिनमें उनके किरदारों ने नारी शक्ति, संघर्ष और आत्मसम्मान को बेहतरीन ढंग से दर्शाया गया है।
Entertainment LIVE: टॉम क्रूज ने मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग के साथ 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में वापसी की है। फिल्म के प्रीमियर को 8 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन मिला। 62 वर्षीय टॉम ब्लैक सूट में रेड कार्पेट पर नजर आए और उनके साथ पूरी कास्ट व डायरेक्टर क्रिस्टोफर मैकक्वेरी भी मौजूद थे। टॉम ने अपने किरदार एथन हंट को अलविदा कहते हुए 30 साल की इस जर्नी के लिए आभार जताया। यह फिल्म मिशन इम्पॉसिबल फ्रैंचाइज का आखिरी सिक्वल है जो भारत में 17 मई को रिलीज हो रहा है।
Here’s Tom Cruise taking in the (still going) MISSION IMPOSSIBLE standing ovation at Cannes pic.twitter.com/IiMkNFBdLV
— Kyle Buchanan (@kylebuchanan) May 14, 2025