Dalljiet Kaur: टेलीविजन एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। दलजीत कौर की दूसरी शादी में कोहराम मचा हुआ है, दलजीत लगातार सोशल मीडिया पर अपने दूसरे पति निखिल पटेल पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगा रही हैं। वहीं, निखिल पटेल ने भी दलजीत संग अपनी शादी के खत्म होने की बात पर मुहर लगा दी है। दलजीत लगातार सोशल मीडिया पर निखिल से जुड़ी चीजे शेयर कर रही हैं और उन पर इल्जाम भी लगा रही हैं। ऐसे में अब पहली बार एक्ट्रेस के आरोपों पर निखिल पटेल ने चुप्पी तोड़ी है साथ ही उन्हें लीगल नोटिस भी भेजा है।
लीगल एक्शन लेंगे निखिल?
दलजीत कौर लगातार दूसरे पति निखिल पटेल पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी है। निखिल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का इल्जाम लगाया है। इसके अलावा वो कई पोस्ट शेयर कर रही है और बीते दिन तो उन्होंने अपनी और निखिल की शादी का एक वीडियो ही पोस्ट कर दिया था। अब निखिल पटेल ने ई-टाइम्स से खास बातचीत में कहा कि अगर दलजीत अपनी गैरकानूनी हरकतों को आगे जारी रखती हैं, तो वो उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे। उनकी लीगल टीम उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी।
फेम के लिए कर रही दलजीत- निखिल
इसके अलावा उन्होंने आगे कहा, ‘दुनिया के एक आम आदमी के तौर पर ये काफी परेशान करने वाला है कि भारत और ग्लोबली ऑनलाइन प्रोटेक्शन लॉ में कमी की वजह से अक्सर वो लोग इसका फायदा उठाते हैं, जो सोशल मीडिया पर फेम पाने के लिए कुछ भी पोस्ट करने से कतराते नही हैं। उनके इस तरह कुछ भी पोस्ट करने से सबसे ज्यादा औरतों और मासूम बच्चों की इमेज को खतरें में डालते हैं। बिना परमिशन के किसी की भी फोटो और वीडियो शेयर करना खासकर बच्चों के मामले में जिन्हें हमेशा कानून की सेफ्टी की जरूरत होती है।ये गैरकानूनी और लापरवाही वाली बात है।’
दलजीत के सामान को करेंगे दान
निखिल ने इसके साथ ही यह भी बताया है कि उनकी लीगल टीम ने दलजीत से कहा कि वो जून में उनके केन्या वाले घर से अपना बचा हुआ सारा सामान लेकर जाए। अगर वो ऐसा नहीं करती हैं, तो वो उनके सामान को केन्या में किसी चैरिटी को दान कर देंगे। बता दें कि निखिल पटेल का इशारा दलजीत की उस पोस्ट पर है जो उन्होंने डिलीट कर दी है। दलजीत ने निखिल और अपनी शादी का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसे बाद में उन्होंने हटा दिया। उस क्लिप में निखिल और दलजीत के बेटा और बेटी भी नजर आ रहे थे।
यह भी पढ़ें: लाल आंखें- सूजे होंठ, पूरा बिगड़ गया Uorfi Javed का चेहरा, ये बीमारी कौन सी?