बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी एक बार फिर चर्चा में चल रहे हैं। लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि उन्होंने इंडस्ट्री की उस सच्चाई को बयां किया है, जिसके बारे में अक्सर लोग बात करने से कतराते हैं। इमरान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ग्राउंड जीरो के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी सिलसिले में वह यूट्यूब पर रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो’ में खुलकर बात की है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या बोला है…
इंडस्ट्री की ‘दोस्ती’ पर की बात
इमरान ने शो में अपने करियर के उतार-चढ़ाव के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि जब आप मुश्किल समय में होते हो तब कोई साथ नहीं खड़ा होता है। इंडस्ट्री में दोस्ती तो सिर्फ दिखावे की होती है मुसिबत के समय लोगों के असली चेहरे सामने आते हैं। एक्टर ने कहा, “जब आप मुश्किल में होते हैं, तभी पता चलता है कि आपके असली दोस्त कौन हैं। बाकी सब लोग चुपचाप आपकी जिंदगी से निकल जाते हैं।” उन्होंने ये भी कहा कि आपके साथ वही लोग रह जाते हैं जो सच में आपके अपने होते हैं और मुश्किल समय में आपका साथ निभाते हैं।
‘दोस्ती’ का सबसे ज्यादा मिसयूज
इमरान हाशमी ने बॉलीवुड में रिश्तों की हकीकत पर बात करते हुए कहा, “यह शब्द ‘दोस्त’ हमारे इंडस्ट्री में सबसे अधिक गलत इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों में से एक है। यहां जो लोग आपके साथ पार्टी करते हैं, वो दोस्त नहीं होते, बल्कि वे लोग होते हैं जो आपसे कुछ हासिल करना चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि ये सारे रिश्ते ‘सुविधा’ आधारित होते हैं, ना कि भावनाओं से जुड़े हुए होते हैं।
करियर के बुरे दौर को किया याद
इमरान हाशमी ने अपने करियर के सबसे बुरे दौर को भी याद किया। उन्होंने कहा कि साल 2018-19 उनके लिए काफी कठिन रहा। “जब मेरी फिल्में चीट इंडिया और द बॉडी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं, तब मैंने देखा कि कैसे इंडस्ट्री का व्यवहार बदल गया।”
उन्होंने बताया, “पहले मेरे बर्थडे पर घर फूलों और गिफ्ट्स से भर जाता था, लेकिन एक शुक्रवार के बाद सब गायब हो गया। आप एक वस्तु बन जाते हैं, जिससे लोग तब तक जुड़े रहते हैं जब तक वो उनके काम का हो।” इमरान ने इंडस्ट्री की चकाचौंध के पीछे छिपे नकलीपन को भी उजागर करते हुए कई खुलासे किए। उन्होंने कहा, “बॉलीवुड का ग्लैमर सिर्फ बाहरी दिखावे तक सीमित है। यहां बहुत कम रिश्ते सच्चे होते हैं। अधिकतर लोग दिखावे और फायदे के लिए जुड़ते हैं।”
यह भी पढे़ं: ‘बेटे के कैंसर से एक झटके में बदली दुनिया’, पॉडकास्ट में छलका इमरान हाशमी का दर्द
इमरान हाशमी वर्कफ्रंट
इमरान हाशमी जल्द ही अपनी अगली फिल्म ग्राउंड जीरो में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं इसमें इमरान एक नए और इंटेंस किरदार में दिखाई देने वाले हैं।
यह भी पढे़ं: सनी देओल की फिल्म जाट ने ‘सिकंदर’ से मानी हार, ओपनिंग डे पर कलेक्शन आधा भी नहीं