Saturday, 19 April, 2025

---विज्ञापन---

‘बेटे के कैंसर से एक झटके में बदली दुनिया’, पॉडकास्ट में छलका इमरान हाशमी का दर्द

इमरान हाशमी ने अपने बेटे अयान के कैंसर की जंग के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने बातया कि जब वह इस दर्द से गुजर रहा था उस दौरान एक्टर की हंसती खेलती दुनिया एक बुरे सपने में बदल गई थी।

इमरान हाशमी को अक्सर ‘सीरियल किसर’ के कारण विवादों में देखा गया है। लेकिन पर्दे से हटकर उनकी जिदगी एक जिम्मेदार पिता और मजबूत इंसान की है। साल 2014 में उनके बेटे अयान को जब कैंसर हुआ था तब उनका पूरा परिवार टूट गया था। उस वक्त अयान सिर्फ तीन साल और दस महीने का था। उस दौर को याद करते हुए एक्टर का अब दर्द छलका है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या बताया है…

पॉडकास्ट में शेयर किया अपना दर्द

हाल ही में इमरान हाशमी यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो’ में शामिल हुए। बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि उनकी जिदंगी का सबसे मुश्किल समय कौन सा था, तो इमरान ने बिना झिझके बेटे की बीमारी के बारे में बात की। एक्टर ने बताया, “जनवरी 2014 की बात है। हम ताज लैंड्स एंड होटल में ब्रंच कर रहे थे। तभी अयान ने अपनी मां से कहा कि वह ठीक महसूस नहीं कर रहा और कमरे में चलना चाहता है। उसके पेशाब में खून आ रहा था। उस पल से हमारा हंसता-खेलता दिन बुरे सपने में बदल गया।”
तीन घंटे के अंदर वे डॉक्टर के पास पहुंचे और रिपोर्ट्स से पता चला कि अयान को कैंसर है। अगले ही दिन उसका ऑपरेशन करना पड़ा और फिर कीमोथेरेपी का लंबा इलाज शुरू हुआ।

एक झटके में बदल गई थी दुनिया

इमरान ने आगे बताया कि उनका परिवार इतने बड़े सदमें के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं था। उनके परिवार में कभी भी किसी को इतनी बड़ी बीमारी नहीं हुई है। लाइफ में सब बढ़िया चल रहा था लेकिन एक झटके में उनकी पूरी दुनिया बदल गई। एक्टर ने कहा, “हमारे परिवार में कभी किसी को ऐसी बीमारी नहीं हुई थी, इसलिए हम मानसिक रूप से इसके लिए बिल्कुल तैयार नहीं थे। मेरे करियर का वो अच्छा दौर चल रहा था, शादी हो चुकी थी, बच्चा हुआ था और सब कुछ सही लग रहा था। लेकिन एक दिन में सब बदल गया।”

सबकॉन्शियस माइंड पर पड़ा असर

जब इमरान से पूछा गया कि क्या अब उनके बेटे को उस दौर की बातें याद हैं। तो उन्होंने बताया कि उसे ज्यादा कुछ नहीं याद है लेकिन उससे उनके बेटे पर काफी प्रभाव पड़ा है। एक्टर ने कहा, “अब उसकी उम्र पंद्रह साल है, लेकिन उसे ज्यादा कुछ याद नहीं है क्योंकि वह बहुत छोटा था। हालांकि, कुछ बातें उसके सबकॉन्शियस माइंड में जरूर होंगी।”

यह भी पढ़ें:  पति से हुआ तलाक, छोड़ा शोबिज, अब कपड़े बेचकर बेटी को पालने पर मजबूर ये टीवी एक्ट्रेस!

इमरान ने लिखी है इस अनुभव पर किताब

इस अनुभव को इमरान ने एक किताब में भी लिखा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने ये किताब इसलिए लिखी ताकि दूसरे माता-पिता और कैंसर से जूझ रहे लोगों की मदद हो सके। उन्होंने कहा, “मैंने जो झेला, वो दर्दनाक था। शायद मेरा बेटा भी इस किताब को एक दिन पढ़े, लेकिन अभी नहीं। मेरे लिए भी इसे पढ़ना बहुत मुश्किल है।”

यह भी पढ़ें: 2025 में 7 स्टार्स के घर गूंजेगी बच्चे की किलकारी, 4 एक्ट्रेस दूसरी बार बनेंगी मां

First published on: Apr 11, 2025 07:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.