---विज्ञापन---

Emraan Hashmi की Ground Zero का श्रीनगर में ग्रैंड प्रीमियर, BSF जवानों संग दिखी स्टारकास्ट

इमरान हाशमी की अपकमिंग मूवी 'ग्राउंड जीरो' का प्रीमियर श्रीनगर में हुआ। इस दौरान BSF जवानों के साथ मूवी की पूरी स्टारकास्ट दिखाई दी। आइए आपको भी बताते हैं इस खास मौके पर इमरान ने क्या कुछ कहा?

Emraan Hashmi Ground Zero Premiere in Srinagar: इमरान हाशमी की ‘ग्राउंड जीरो’ का श्रीनगर में ग्रैंड प्रीमियर हुआ। वहीं मूवी की पूरी स्टारकास्ट BSF जवानों के साथ रेड कार्पेट पर नजर आई। ये काफी ऐतिहासिक रहा, क्योंकि किसी मूवी का प्रीमियर कश्मीर में 38 साल बाद हुआ। इस दौरान इमरान हाशमी काफी खुश नजर आए, क्योंकि ये उनकी पहली रेड कार्पेट फिल्म स्क्रीनिंग थी। इमरान हाशमी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए इस पर बात भी की। आइए आपको भी बताते हैं इमरान हाशमी ने क्या कुछ कहा?

यह भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 क्या ‘जाट’ को दे पाई मात? जानें किन फिल्मों से रही आगे

इमरान ने जाहिर की खुशी

इमरान हाशमी ने एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि मैं श्रीनगर वापस आकर बहुत खुश हूं। हमने यहां ‘ग्राउंड जीरो’ के लिए करीब 30 दिनों तक शूटिंग की और यहां का मुंबई से कहीं बेहतर और शानदार है। एक्टर ने आगे कहा, ‘कई साल बाद यहां किसी फिल्म का रेड कार्पेट प्रीमियर हुआ है। मैं बाकी फिल्म मेकर्स से भी अनुरोध करता हूं कि वो अपनी फिल्मों को कश्मीर लेकर आएं।’

कश्मीर वासियों ने मनाया जश्न

मूवी की स्क्रीनिंग के दौरान BSF जवानों के साथ फिल्म की स्टारकास्ट शामिल हुई। वहीं कश्मीर वासियों ने इस अवसर के महत्व का शानदार जश्न मनाया। एक्टर ने इसकी तारीफ करते हुए कहा कि यहां के लोग काफी अच्छे, सम्मानित और मेहमाननवाज हैं। मैं हमेशा यहां बार-बार आना चाहूंगा।

क्या है मूवी की कहानी?

इमरान हाशमी ने मूवी की कहानी को लेकन र भी बात की। उन्होंने बताया कि ये कहानी कश्मीर की है और कश्मीर से ही जुड़ी हुई है। इसकी कहानी 2001 के संसद हमले से जुड़ी है। इसमें दिखाया गया है कि हमले के बाद बीएसएफ अधिकारी दुबे ने दो साल की जांच के बाद मास्टरमाइंड गाजी बाबा का पर्दाफाश किया था। इससे भारत का सबसे बड़ा आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन पूरा हो सका था। ये मूवी 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

यह भी पढ़ें: ‘केसरी 2’ ने अबतक कमाए इतने करोड़, क्या टूटेगा ‘जाट’ का रिकॉर्ड? ट्रेड एक्सपर्ट ने बताया

First published on: Apr 19, 2025 07:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.