Friday, 10 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

कानूनी पचड़े में फंसी इमरान हाशमी और यामी गौतम की ‘हक’, शाह बानो की बेटी ने भेजा लीगल नोटिस

Emraan Hashmi and Yami Gautam Haq Film Legal Notice:  इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म 'हक' पर हुई कारवाई. शाह बानो की बेटी ने मेकर्स पर बिना इजाजत के फिल्म बनाने का आरोप लगाया है.

Emraan Hashmi and Yami Gautam Haq Film Legal Notice
इमरान हाशमी और यामी गौतम की 'हक' को भेजा गया लीगल नोटिस (photo source-- imdb)

Emraan Hashmi and Yami Gautam Haq Film Legal Notice: बॉलीवुड में अक्सर फिल्मों पर कानूनी कार्रवाई होती रहती है. कभी इसकी वजह फिल्मों में जरूरत से ज्यादा दिखाया गया वायलेंस होता है, तो कभी आपत्तिजनक भाषा या किसी की निजी जिंदगी पर बिना इजाजत बनाए गए सीन विवाद खड़ा कर देते हैं. अब ऐसी फिल्मों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. हम बात कर रहे हैं इमरान हाशमी और यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म ‘हक’ के बारे में. आइए जानते हैं, आखिर क्या है पूरा मामला?

किसने भेजा लीगल नोटिस?

इमरान हाशमी और यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म ‘हक’ की कहानी शाह बानो से इंस्पायर है. ये फिल्म अब कानूनी विवादों में फस चुकी हैं. दरअसल,  शाहबानो बेगम की बेटी सिद्दीका बेगम ने फिल्म मेकर्स और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन को लीगल नोटिस भेजा है. एनडीटीवी के मुताबिक, नोटिस में फिल्म की रिलीज, प्रमोशन और स्क्रीनिंग पर रोक लगाने की मांग की गई है. इसके अलावा नोटिस में ये ये आरोप भी लगाया गया है कि फिल्म में शाह बानो के पर्सनल लाइफ के बारे में दिखाया गया और वो भी उनके परिवार वालों के अनुमति के बिना.

सिद्दीका बेगम ने तौसीफ जेड वारसी द्वारा 4 पार्टीज को लीगल नोटिस भेजा है. इसमें पहला नाम फिल्म डायरेक्टर सुपर्ण वर्मा का है, इसके बाद प्रोडक्शन पार्टनर जंगली पिक्चर्स, बावेजा स्टूडियोज और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन को.

फिल्म कब होगी रिलीज?

फिल्म ‘हक’ 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यामी गौतम शाह बानो के किरदार में नजर आएंगी, वहीं इमरान उनके पति और वकील की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म में एक मुस्लिम महिला की कहानी को दिखाया गया है जो तलाक के बाद पति से अपने हक का पैसा मांगती है और अपने हक के लिए कोर्ट तक पहुंच जाती है.

First published on: Oct 10, 2025 02:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.