Elvish Yadav Slams Bigg Boss 19 Tanya Mittal: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव ‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वॉर पर नजर आए थे. एल्विश यादव ने इस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स से बात करते हुए खूब मस्ती की. एपिसोड में उन्होंने तीन लोगों को लेकर सबसे ज्यादा बात की. तान्या मित्तल, प्रणीत मोरे और अपने दोस्त मृदुल तिवारी को एल्विश यादव मजाक-मजाक में छेड़ते हुए नजर आए. तान्या के साथ एल्विश यादव ने एपिसोड में जो किया, वो क्लिप तो वायरल हो ही रहे हैं. साथ ही अब एल्विश यादव ने अपने व्लॉग में जो कहा है, वो भी सुर्खियों में आ गया है. एल्विश यादव ने सरेआम अब तान्या को रोस्ट कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Mridul Tiwari का Bigg Boss 19 में फिर टूटा दिल? ‘ब्रो-जोन’ होने पर Shehbaz Badesha ने जमकर बनाया मजाक
स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर होने पर एल्विश ने बनाया तान्या का मजाक
एल्विश ने अपने व्लॉग में सभी घरवालों को लेकर बात की है, लेकिन फैंस तान्या का जिक्र सुनकर वहीं ठहर गए. अब एल्विश के व्लॉग का वो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वो तान्या का मजाक बना रहे हैं. आपको बता दें, तान्या मित्तल खुद को स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर बताती हैं. साथ ही ये भी दावा करती हैं कि वो सिर्फ साड़ियां पहनती हैं. वो खुद को धार्मिक और संस्कारी दिखाने की कोशिश करती हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर सच्चाई कुछ और ही नजर आ रही है, जिसके बाद तान्या को अक्सर ट्रोल किया जाता है. एल्विश ने भी अब अपने व्लॉग में तान्या के स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर होने वाली बात पर चुटकी ली है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: Salman Khan के झूठों का Abhishek Bajaj की टीम ने किया पर्दाफाश, फरहाना और अमाल भी हुए एक्सपोज
बैकलेस ब्लाउज पर एल्विश ने किया ट्रोल
एल्विश यादव अपने व्लॉग में फैंस को बता रहे हैं कि उनका ‘बिग बॉस’ में सेगमेंट आ रहा है. एल्विश ने कहा, ‘मृदुल के घर से फोन आया है कि उसे समझाकर आना कि वो कम बोल रहा है. और कुछ कर नहीं रहा. जीशान कादरी को हेलो बोलना है. तान्या की तरफ से साड़ी आई है. वो साड़ी भी पहनने वाला था पहले मैं, लेकिन क्या है कि मेरे ऊपर सही नहीं लग रही थी. वो ब्लाउज पीछे से थोड़ा बैकलेस था. मैं स्पिरिचुअल आदमी हूं. हम बैकलेस नहीं पहन सकते. मैंने साड़ी मना कर दी.’ आपको बता दें, एल्विश ने ये बात इसलिए कही है क्योंकि तान्या को बाहर इसके लिए ट्रोल किया जा रहा है. वो स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर होकर बैकलेस ब्लाउज पहनती हैं और कैमरे के सामने कपड़े बदलती हैं.
प्रणीत ने स्टैंड अप में एल्विश को किया था रोस्ट
इसके अलावा उन्होंने प्रणीत मोरे के स्टैंड अप पर भी बात की है. प्रणीत ने अपने एक शो में एल्विश यादव को ऐसा रोस्ट किया था कि वो उसे झेल नहीं पा रहे हैं. अब मौका मिला तो वो उन्हें ताना मारने की कोशिश करते दिखे. हालांकि, प्रणीत का भोला चेहरा देखकर एल्विश यादव उन्हें ज्यादा कुछ बोल नहीं पाए क्योंकि वो शो में काफी शरीफ और भोले लग रहे हैं.