Elvish Yadav: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की मुश्किलें हर दिन बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। यूट्यूबर को जेल में गए 3 दिन हो गए हैं, ऐसे में उनका परिवार दुखी है। मां-बाप का तो रो-रोकर बुरा हाल है, मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में देखा जा रहा है कि वो बहुत दुखी हैं। न सिर्फ फैमिली वाले बल्कि एल्विश के फैंस भी अपने फेवरेट यूट्यूबर की गिरफ्तारी से दुखी हैं। लग्जरी लाइफ जीने वाले एल्विश को लेकर कहा जा रहा है कि वो ऐसी आलीशान लाइफ कैसे जीते हैं। लेकिन अब बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर को लेकर उनके मां-बाप ने बड़ा खुलासा किया है।
कर्ज में डूबा है बेटा
कहा जाता है कि एल्विश यादव बहुत पैसे वाले हैं, और वो लग्जरी लाइफ जीते हैं। सवाल ये भी उठता है कि एक यूट्यूबर के पास इतने पैसे कहां से आते हैं कि वो ऐसी लग्जरी लाइफ जीता है। एल्विश के माता-पिता से एक मीडिया संस्थान ने भी यही सवाल किए जिनका उन्होंने बड़ा ही शॉकिंग खुलासा किया है। एल्विश के पेरेंट्स ने कहा कि उनका बेटा कर्ज में डूबा हुआ है। वो उधार मांग कर अपने व्लॉग्स बनाता है, जो नकली हैं।
पिता ने बताया एल्विश का सच
एल्विश यादव के बारे में आप सभी यही जानते हैं कि वो रिच हैं और काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये लाइफस्टाइल सिर्फ दिखावटी है। यूट्यूबर के माता-पिता ने कहा कि उनके पास कुछ नहीं है। न तो कोई जमीन है और न ही कोई फ्लैट है, व्लॉग्स में जो दिखाया गया है कि उनके पास 8 करोड़ का फ्लैट है, वो भी सरासर गलत है।
उधार गाड़ी लेकर बनाते हैं व्लॉग्स
एल्विश के पिता ने कहा कि उनके पास गाड़ियों के नाम पर सेकेंड हैंड टोयोटा फॉर्च्यूनर और एक वैगन-आर है। वहीं व्लॉग्स में जो गाड़ियां दिखाई देती हैं वो सब उधार वाली होती हैं। एल्विश के पिता रामअवतार यादव ने बताया कि वो अपने दोस्तों से शूट करने के लिए उधार गाड़ी लेते हैं। व्लॉग्स बनाने के बाद वो उन्हें वापस कर देते हैं। साथ ही वो जिस घर में शूट करता है वो भी रेंट का है, जिसका वो किराया देता है।
अभी उनके बेटे ने नहीं स्वीकार किया कोई गुनाह
जहां एक तरफ कहा जा रहा है कि एल्विश यादव ने पुलिस के सामने अपने गुनाह कबूल कर लिए हैं। वहीं उनके माता-पिता का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। उनके बेटे ने कोई गुनाह नहीं स्वीकार किया है। मीडिया जो खबरें इस बारे में चला रही है वो पूरी तरह से फर्जी हैं। उन्होंने कहा कि जब मैंने उससे पूछा कि तूने गुनाह कबूल कर लिया है तो वो बोला कि मैं क्यों करूंगा जब मैंने कुछ किया ही नहीं है।
यह भी पढ़ें: Elvish Yadav के सितारे गर्दिश में, जेल में बंद यूट्यूबर पर गुरुग्राम पुलिस लेने जा रही बड़ा एक्शन