Elvish Yadav in Laughter Chefs 2: यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव इन दिनों ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में कुकिंग के साथ कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आ रहे हैं। शो में अब्दू रोजिक के साथ उनकी तालमेल ऑडियंस को खूब पसंद आ रही है। वहीं इस सीजन में एल्विश, रुबीना दिलैक, अब्दु रोजिक और मनारा चोपड़ा नए कंटेस्टेंट्स के तौर पर शामिल हुए है। हाल ही में एल्विश ने उनकी गर्लफ्रेंड होने की हिंट दी थी। वहीं अब लेटेस्ट एपिसोड में एल्विश शादी करने का प्लान भी बनाते दिखाई दिए। आइए आपको भी बताते हैं एल्विश ने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: Samay Raina ने डिलीट की वीडियोज, फूट-फूटकर रोए Ranveer Allahbadia; जानें वायरल वीडियो का सच
एल्विश की हिंट से चौंके कंटेस्टेंट्स
‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है। इसमें भारती सिंह एल्विश को गर्लफ्रेंड के बारे में चिढ़ाती नजर आती हैं। भारती कहती हैं, ‘इस साल मैं एल्विश की गर्लफ्रेंड से मिलना चाहूंगी।’ इस पर एल्विश जवाब देते हैं, ‘2025 में मैं आपको शादी में बुलाउंगा।’ इसके बाद एल्विश की इस स्टेटमेंट पर भारती के साथ-साथ सुदेश लहरी, कृष्णा अभिषेक और शो के बाकी कंटेस्टेंट्स शॉक्ड हो जाते हैं।
Pudine ko kehte hai mint, kiss baat ka diya hai Elvish ne hint? 🤩
Dekhiye #LaughterChefs – Unlimited Entertainment, Sat-Sun raat 9:30 baje sirf #Colors aur @JioCinema par.#MannaraChopra @Sudesh_Lehri #RubinaDilaik @rahulvaidya23 #AbhishekKumar #SamarthJurel @Krushna_KAS… pic.twitter.com/acTTfHnJDV
— ColorsTV (@ColorsTV) February 12, 2025
मेकर्स ने जारी किया प्रोमो
शो के मेकर्स ने प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘पुदीने को कहते हैं मिंट, एल्विश यादव ने किस बात का दिया हिंट?’ सोशल मीडिया पर ये खूब वायरल हो रहा है। एल्विश के हिंट से उनके फैंस भी खुश हो गए हैं। साथ ही इंतजार कर रहे हैं कि 2025 में एल्विश कब खुशखबरी सुनाएंगे।
पहले भी लव लाइफ पर की थी बात
वहीं पिछले हफ्ते के एपिसोड में भारती सिंह ने एल्विश से सच्चे प्यार के बारे में बात की थी। इस पर एल्विश अपनी लव लाइफ के बारे में खुलकर बोलते नजर आए थे। उन्होंने कहा था, ‘जिंदगी में बस एक पार्टनर होना चाहिए और एक समय में एक ही होना चाहिए, जो मेरे पास है।’ इस बयान ने भी बाकी कंटेस्टेंट्स को हैरान कर दिया था। साथ ही सब उन्हें बधाई भी देने लगे थे।
यह भी पढ़ें: Game Changer के स्टार ने खरीदी इतनी महंगी घड़ी, उतने में खरीद लेंगे घर, जानें कीमत