Saturday, 22 February, 2025
Trendingmahakumbh 2025

---विज्ञापन---

‘मेरे शब्दों को गलत लिया गया है’, Chum Darang को लेकर बनाए गए मजाक पर Elvish Yadav का आया रिएक्शन

Elvish Yadav-Chum Darang Controversy: चुम दरांग को लेकर किए गए गलत कमेंट के बाद काफी ट्रोलिंग फेस करने के बाद एल्विश यादव का रिएक्शन आया है। उनका कहना है कि उनके शब्दों को गलत तरीके से लिया जा रहा है।

Elvish Yadav-Chum Darang
Elvish Yadav-Chum Darang

Elvish Yadav-Chum Darang Controversy: एल्विश यादव को इन दिनों काफी टारगेट किया जा रहा है वह विवादों में घिरे हुए हैं। दरअसल, यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के विनर ने अपने पॉडकास्ट के दौरान ‘बिग बॉस 18’ की कंटेस्टेंट चुम दरांग को लेकर एक कमेंट किया था। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। इसे लेकर अब सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया है। इस बयान के चलते अरुणाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग (APSCW) और राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने एल्विश को समन जारी किया है। इस विवाद के बाद एल्विश ने सोशल मीडिया ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपने खिलाफ लगे आरोपों को झूठा करार दिया है।

एल्विश यादव ने अपने बचाव में क्या कहा?

एल्विश यादव ने अपने सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। उन्होंने लिखा, “मेरे पॉडकास्ट के एक बयान को संदर्भ से बाहर निकालकर मिसलीडिंग तरीके से पेश किया जा रहा है। किसी को निशाना बनाने या अपमानित करने का मेरा कोई इरादा नहीं था।”

‘मेरे मन में सभी के लिए प्यार के अलावा कुछ नहीं’

एल्विश ने आगे लिखा, “जो लोग मुझे जानते हैं, वे समझते हैं कि मेरे मन में सभी के लिए सम्मान और प्यार के अलावा कुछ नहीं है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरे शब्दों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है और एक झूठी कहानी गढ़ी जा रही है।” उन्होंने यह भी कहा कि यह पूरा विवाद ‘रेसिस्म के झूठे आरोपों’ पर आधारित है, जो सच नहीं हैं।

एल्विश यादव ने दी सफाई

एल्विश यादव ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने अगले व्लॉग में इस पूरे मुद्दे पर सफाई दी है। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा पॉजिटिविटी के साइड में खड़ा रहा हूं और आगे भी ऐसा करता रहूंगा।” एल्विश यादव ने अपने लेटेस्टे पोस्ट के जरिए इस विवाद को खत्म करने की कोशिश की है। लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी सफाई के बाद यह मामला शांत होता है या और बढ़ता है। फिलहाल, सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर बहस जारी है।

यह भी पढे़ं: Chhavva से पहले Vicky Kaushal की ये हैं 5 बेस्ट परफॉर्मेंस वाली फिल्में, धांसू एक्टिंग के साथ जीता था दर्शकों का दिल

एल्विश को शो से हटाने की मांग

इस विवाद के चलते फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने एल्विश यादव को टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ (Laughter Chef 2) से हटाने की मांग भी कर दी है। हालांकि, इस पर अभी तक आधिकारिक निर्णय नहीं लिया गया है। अब देखना होगा कि चैनल वाले इस मामले में क्या फैसला लेते हैं।

यह भी पढे़ं: Chhaava OTT Release: Vicky Rashmika की छावा किस ओटीटी पर कब होगी रिलीज?

First published on: Feb 16, 2025 12:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.