नेटफ्लिक्स की चर्चित वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ से फेम पाने वाली एक्ट्रेस एलनाज नोरौजी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह सुर्खियों में आ गई हैं। एलनाज नोरौजी को आप फिल्म जुग जुग जियो और तेहरान में भी देख चुके हैं और इस बार वो अपनी एक इंस्टा स्टोरी की वजह से खबरों में छाई हैं। एलनाज नोरौजी ने सोशल मीडिया पर चौंकाने वाला स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसने उनके ब्रेकअप की खबरों से फिल्म गलियारों को भर दिया है। इस स्क्रीनशॉट के बाद से चर्चा शुरू हो गई हैं कि एक्ट्रेस का विदेशी एक्टर संग ब्रेकअप हो गया है।
यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par Trailer: आमिर खान की फिल्म का ट्रेलर कब होगा रिलीज? नोट कर लें डेट और टाइम
एलनाज नोरौजी ने दिखाई पर्सनल चैट
एलनाज नोरौजी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जो उनकी पर्सनल चैट था। इस चैट में काफी इमोशनल बातें हुई हैं, हालांकि एक्ट्रेस ने अपने पार्टनर के नाम को हाइड किया हुआ है। चैट में एक्ट्रेस की तरफ से लिखा गया है, ‘लेकिन हमने इसे कामयाब बनाने के लिए बहुत कोशिश की है।’ उनके पार्टनर ने जवाब में कहा.’ मुझे पता है, लेकिन ऐसा लगता है कि हम सर्कल में घूम रहे हैं। हम दोनों खुश रहने के हकदार हैं, और यह हममें से किसी को भी खुश नहीं कर रहा है बेब।’ फिर एक्ट्रेस कहती हैं, ‘तो सब कुछ होने के बाद… तुम बस हार मान रहे हो?’
एलनाज नोरौजी का टूटा दिल
इस बात पर उनके पार्टनर बोलते हैं, ‘मैं हार नहीं मान रहा हूं, मैं बस ईमानदारी से कह रहा हूं कि हम एक-दूसरे को चोट पहुंचाते रहते हैं, और मैं अब ऐसा नहीं कर सकता।’ एलनाज कहती है, ‘मुझे लगा कि प्यार मुश्किल समय से लड़ने के बारे में है, ना कि मुश्किल होने पर दूर चले जाना…’ पार्टनर ने बोला, ‘प्यार को इतना थकाऊ नहीं होना चाहिए, क्या आपको नहीं लगता?’ एलनाज ने इमोशनल होते हुए कहा, ‘शायद तुम सही हो। शायद यह सिर्फ मैं और मेरा बेवकूफ दिल है…’
हॉलीवुड एक्टर संग डेटिंग रूमर्स
वैसे तो एलनाज नोरौजी ने अपने पार्टनर का नाम छुपाया है, लेकिन एक्ट्रेस के डेटिंग रूमर्स लंबे समय से चर्चा है कि वो अपने ‘कंधार’ को-स्टार को ही डेट कर रही हैं। ऐसे में लोगों का मानना है कि यह चैट एलनाज और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड और हॉलीवुड एक्टर जेरार्ड बटलर की है। चैट को देखकर लगता है कि जेरार्ड बटलर ने एलनाज से ब्रेकअप कर लिया है।
यह भी पढ़ें: भारतीय आर्मी को सलाम कर ट्रोल हुईं Alia Bhatt, यूजर्स बोले- जल्दी जाग गई…