Ekta Kapoor On ALLT App: भारत सरकार की तरफ से बीते दिन ALTT और उल्लू समेत 25 ऐप्स पर बैन लगाया गया है। कथित तौर पर एडल्ट कंटेंट परोसने वाले इन ऐप्स पर हुई कार्रवाई का असर कई एक्ट्रेस पर भी पड़ सकता है, जो वेब सीरीज या फिल्मों के जरिए इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रही थीं। इस बीच एकता कपूर ने भी ALTT ऐप को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि इस ALTT ऐप से उनका कोई लेना देना नहीं है। दरअसल, एक वक्त तक एकता कपूर बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ ALTT से जुड़ी हुई थीं।
एकता कपूर ने दिया स्पष्टीकरण
एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि सरकार ने ALTT को बैन कर दिया है। इन खबरों के अपोजिट, मिस एकता कपूर और मिसेज शोभा कपूर किसी भी तरह से ALTT से कनेक्ट नहीं हैं। उन्होंने जून, 2021 में ही अपनी संस्था से रिजाइन कर दिया था। बालाजी टेलीफिल्म्स एक लिस्टेड और प्रोफेशनल तरह से संचालित है, जो इंडियन लॉ का पूर्ण रूप से पालन करती है।’
पोस्ट में आगे लिखा है, ‘ALTT डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट लिमिटेड के मर्जर को कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) की ओर से परमिशन दी गई है। नई इकाई की तरफ से 20 जून, 2025 से ALTT डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट लिमिटेड का ऑफिशियल रूप से संचालन करने की उम्मीद है।’
सही तथ्य पेश करने की रिक्वेस्ट की
एकता कपूर ने अपनी पोस्ट के जरिए तथ्यों के विपरीत आरोपों का खंडन किया है और सही तथ्यों को पेश करने के लिए मीडिया से अनुरोध किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एकता कपूर ने कैप्शन दिया, ‘उनके लिए जो इसे लेकर परेशान हैं।’ बता दें कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से ALTT समेत उल्लू, अड्डा टीवी, गुलाब ऐप, फुगी, हुलचुल ऐप समेत 25 एडल्ट ऐप्स को बैन कर दिया है।
यह भी पढ़ें: The Society में आजमा फल्लाह को मन्नत ने जड़ा जोरदार थप्पड़, बोलीं- नहीं मारती तो मां गालियां देती…