Ekta Kapoor Breaks Silence on Her Viral Ozempic Comment: टेलीविजन प्रोड्यूसर एकता कपूर ने कुछ समय पहले एक्टर राम कपूर पर तंज कसा था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर काफी चर्चा होने लगी. दरअसल, एकता ने एक वीडियो के जरिए राम कपूर के वजन घटाने को लेकर उनपर तंज कसा था.अब इस पर सफाई देते हुए एकता ने कहा कि उनका किसी पर पर्सनल अटैक करने का इरादा नहीं था, लेकिन लोगों ने इसे गलत तरीके से ले लिया. आइए जानते हैं पूरा मामला.
क्या था वायरल वीडियो?
एक वक्त पर राम कपूर का वजन 140 किलो के आसपास था. उन्होंने 18 महीनों में करीब 55 किलो वजन घटाया था. उनका यह ट्रांसफॉर्मेशन चर्चा का विषय बन गया था. दरअसल कुछ वक्त पहले एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमे वह यह बोलती नजर आ रही थीं कि उनका वजन बहुत ज्यादा बढ़ गया है तो अब उन्हें क्या करना चाहिए? क्या उन्हें एंटी-इंफ्लेमेटरी डाइट लेनी चाहिए? मौनजारो? ओजेम्पिक? ये सब करुं ? चुप रहूं या छोड़ दूं ? हम बड़े ही अच्छे लगते हैं. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा ओजेम्पिक हो जाए.
उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा था. उनके ‘बड़े ही अच्छे लगते हैं’ लाइन ने सबका ध्यान ध्यान खींच लिया. दर्शकों ने इस वीडियो को राम कपूर के वेट लॉस से इसलिए जोड़ा क्योंकि उनके ट्रांसफॉर्मेशन के खुलासे के कुछ ही दिनों बाद ही एकता ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. उनके इस वीडियो पर राम कपूर की वाइफ ने भी जवाब दिया था.
एकता ने दी सफाई
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में एकता ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपना वीडियो शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ का प्रोमो जारी करने से पहले शेयर किया था. प्रोमो में लीड किरदार समाज की सोच के मुताबिक खुद को बदलने और मध्यम में फिट होने की कोशिश करता है. एकता है कहना है कि वह टीवी पर वजन और आत्मविश्वास जैसे जरूरी मुद्दों को सामने लाना चाहती थीं. उनका मकसद बॉडी पॉजिटिविटी जैसे मुद्दों पर बात करना था, लेकिन लोगों ने इसे गलत तरीके से समझ लिया. लोगों ने इसे राम कपूर से जोड़ना शुरू कर दिया जिसके बाद वह काफी हैरान हो गईं कि इसमें राम कपूर कहा से आ गए. आगे वह कहती हैं कि राम न तो औरत हैं और न वह इन दिनों टीवी पर नजर आ रहे हैं, फिर उनसे क्यों जोड़ा जा रहा है. लेकिन हां, उन्होंने काफी वजन तो कम किया है.
गौतमी कपूर ने दिया जवाब
एकता के वायरल वीडियो के बाद, गौतमी कपूर अपने पति के सपोर्ट में खड़ी हुईं. उन्होंने भी एक वीडियो शेयर किया, जिसमे वह ठीक उसी अंदाज में वही बातें कहती नजर आईं जो एकता ने कही थीं, जैसे क्या मुझे एंटी-इंफ्लेमेटरी डाइट लेनी चाहिए? मौनजारो? ओजेम्पिक? यह सब कर लूं या चुप रहूं? वीडियो में आगे वह कहती हैं कि उनके लिए जिम ही काफी है और अपने बाजू दिखाते हुए कहती हैं ‘क्योंकि हमें बड़े नहीं, छोटे ही अच्छे लगते हैं’.
यह भी पढ़ें:-एपी ढिल्लों ने किया इंडिया टूर ‘वन ऑफ वन’ का ऐलान, दिल्ली-पुणे समेत 8 शहरों में करेंगे लाइव परफॉर्म