Wednesday, 26 February, 2025
Trendingmahakumbh 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 कंटेस्टेंट के पिता का निधन, Edin Rose पर टूटा दुखों का पहाड़

Edin Rose Father Passed Away: बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ट कंटेस्टेंट बनकर आने वाली एक्ट्रेस एडिन रोज पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एडिन रोज के पिता का देहांत हो गया है और इस समय उनका पूरा परिवार सदमे में है।

edin rose
edin rose के सिर से उठा पिता का साया

Edin Rose Father Passed Away: बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ट कंटेस्टेंट बनकर आने वाली एक्ट्रेस एडिन रोज पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट एडिन रोज के सिर से पिता का साया उठ गया है। एडिन रोज के पिता का अचानक निधन हो गया है। एडिन रोज के पिता के निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। एडिन रोज के पिता ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है और इस समय एक्ट्रेस पर बुरे वक्त से गुजर रही हैं और ऐसे में उनके साथी कंटेस्टेंट तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने उनके पिता के निधन पर शोक जताया है।

यह भी पढ़ें: 6 महीने पहले दी अर्जी.., Govinda Sunita Divorce पर वकील का बड़ा खुलासा

एडिन रोज के पिता का निधन (Edin Rose Father Passed Away)

बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट एडिन रोज के पिता का निधन हो गया है और उनके को-कंटेस्टेंट और दोस्त तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी। हालांकि बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट एडिन रोज ने अपने पिता के निधन पर कुछ नहीं कहा है, मगर इस खबर के सामने आने के बाद फैंस चौंक गए हैं। एडिन रोज के पिता का निधन कब और कहां हुआ है, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

 

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने जताया शोक

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इंस्टा स्टोरी पर एडिन रोज के पिता की मौत पर दुख जाहिर करते हुए लिखा, ‘एडिन के पिता के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। इस मुश्किल समय में एडिन और उनके पूरे परिवार को प्यार, सांत्वना और शक्ति भेज रहा हूं। ईश्वर करे कि ये यादें आपके दिलों को शांति और सुकून दें।’

कौन हैं एडिन रोज?

साल 2024 में एडिन रोज ने सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी थी। बता दें कि एडिन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, उसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। एडिन ने तेलुगू मूवी ‘रावणासुर’ में काम किया है और सोशल मीडिया पर वो अक्सर ही अपनी बोल्ड फोटोज के चलते चर्चा में बनी रहती हैं।

यह भी पढ़ें: Superboys of Malegaon Review: फिल्ममेकिंग के हैं शौकीन, तो आपको पसंद आएगी ये कहानी, पहले पढ़ लें रिव्यू

First published on: Feb 26, 2025 05:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.