L2 Empuraan Producer ED Raids: मोहनलाल की L2 एम्पुरान मूवी के प्रोड्यूसर गोकुलम गोपालन के घर ईडी ने छापेमारी की है। प्रोड्यसर के दस ठिकानों पर बीते शुक्रवार से अब तक छापेमारी जारी है। ईडी ने उनके घर से 1.5 करोड़ कैश जब्त किया है। प्रोड्यूसर के खिलाफ “गोपलम चिट ग्रुप” एंड फंड मामले में यह छापेमारी की है। ये प्रोड्यूसर की ही कंपनी है। गोपलम पहले इनकम टैक्स की जांच के घेरे में भी आ चुके हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: मनोज कुमार की एक सलाह ने बदल दी थी अमिताभ की किस्मत, जानें ‘डॉन’ कैसे बने सुपरस्टार?
पहले भी विवादों में आई मूवी
मोहनलाल की मूवी पर पहले भी विवाद हो चुका है। मूवी में से कई सीन्स कट किए गए हैं। वहीं एक सीन में गुजरात के गोधरा दंगें भी दिखाए गए थे, जिस पर काफी विवाद भी हुआ था। अब फिल्म के प्रोड्यूसर के घर ईडी की रेड हो गई है। इस छापेमारी में प्रोड्यूसर के दस ठिकानों से तकरीबन 1.5 करोड़ कैश जब्त किया गया है।
किस मामले में जांच?
बता दें प्रोड्यूसर गोपालन की ये जांच उनकी कंपनी गोपालन चिट फंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के खिलाफ की जा रही है। इस कंपनी ने कुछ प्रवासी भारतियों के साथ घपला किया है। एक हजार करोड़ के फेमा उल्लंघन और कुछ अनधिकृत लेन-देन के संबंध में ये जांच की जा रही है। वहीं ये मामला भी तब सामने आया है जब मूवी पहले से ही विवादों में फंसी हुई है। मूवी में गुजरात दंगे दिखाए गए हैं, जिन पर आपत्ति जताई जा रही है।
मूवी में लगाए गए 24 कट
वहीं विवादों के बाद प्रोड्यूसर गोपालन ने कहा था कि मूवी में जिन डायलॉग्स के चलते विवाद हो रहा है वो मूवी से हटाए जाएंगे। इसके बाद मूवी में 24 कट लगाकर दोबारा एडिटिंग की गई। वहीं इसका नया वर्जन भी रिलीज कर दिया गया है। ये मूवी 27 मार्च को सिनेमाघरों में मलयालम, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु में रिलीज की गई थी। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये मूवी काफी अच्छी कमाई कर चुकी है।
यह भी पढ़ें: मनोज कुमार का दिल्ली से फिल्मी कनेक्शन, ‘मेरे देश की धरती सोना उगले’ से जुड़ा है यादगार किस्सा