साउथ सुपरस्टार और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर समेत 29 सेलेब्स ईडी की रडार पर आ गए हैं। नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘राणा नायडू’ फेम स्टार राणा दग्गुबाती और विजय देवरकोंडा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इन सितारों पर अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स को प्रमोट करने का आरोप लगा हुआ है। पहले मार्च में दर्ज एफआईआर पर अब ईडी ने इस पर मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल पर जांच शुरू कर दी है। सेलेब्स के खिलाफ अब ईसीआईआर दर्ज किया गया है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है और इस लिस्ट में किस-किस सितारे का नाम सामने आया है?
यह भी पढ़ें: Kannappa में क्या Akshay Kumar ने पढ़कर बोले डायलॉग? एक्टर का वायरल वीडियो देख भड़के यूजर्स
मार्च में दर्ज हुआ था केस
दरअसल इन सितारों पर मार्च में तेलंगाना के साइबराबाद में सट्टेबाजी वाली ऐप्स को बढ़ावा देने के आरोप में शिकायत दर्ज की गई थी। अब जिसने इन सितारों पर केस दर्ज कराया था उसका नाम फणिंद्र शर्मा है और वो पेशे से एक व्यापारी हैं। वहीं फणिंद्र ने एक्शन लेते हुए सेलेब्स के खिलाफ हैदराबाद के सायबराबाद में केस दर्ज करवाया था।
कौन-कौन लिस्ट में शामिल?
रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इन सेलेब्स पर ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल के तहत जांच में जुटी है। लिस्ट में इंफ्लुएंसर से लेकर फेमस सेलेब्स तक के नाम शामिल हैं। वहीं इन सेलेब्स को ईडी की तरफ से नोटिस भी भेजा जा चुका है। इस केस में विजय देवरकोंडा और राणा दग्गुबाती के साथ-साथ मांचू लक्ष्मी, निधि अग्रवाल, प्रकाश राज, एंकर श्रीमुखी, यूट्यूबर हर्षा साई, लोकल बॉय नानी, श्यामला और अनन्या नागल्ला समेत 29 लोगों का नाम शामिल है।
एंटरटेनमेंट जगत में हड़कंप
ईडी के इस एक्शन से एंटरटेनमेंट जगत में हड़कंप मच गया है। क्योंकि लिस्ट में जिन सेलेब्स का नाम है वो काफी फेमस हैं और कुछ तो साउथ सुपरस्टार भी हैं। वहीं शिकायतकर्ता का कहना है कि ये सितारे सट्टेबाजी ऐप को प्रमोट कर लोगों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, क्योंकि इनकी सुनकर लोग इन ऐप्स का यूज कर रहे हैं और बाद में उन्हें नुकसान ही हाथ लग रहा है।
यह भी पढ़ें: Maalik Box Office Prediction: ‘मालिक’ बन राजकुमार राव मचाएंगे धमाल? जानें पहले दिन मूवी कितने छापेगी नोट