Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

Dunki Day 14 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर सुस्त हुई ‘डंकी’ की रफ्तार, 14वें दिन कमाई हुई कम

Dunki Day 14 Box Office Collection: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की ‘डंकी’ (Dunki) ने डंका बजाया है। जी हां  21 दिसंबर को सिनेमाघरों में फिल्म ने धांसू एंट्री मारी थी। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था फैंस में इसे लेकर बज बना हुआ था। डंकी को टक्कर देने के लिए अगले दिन यानी […]

Dunki, Day 13 Box Office Collection, Shahrukh Khan, Taapsee Pannu

Dunki Day 14 Box Office Collection: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की ‘डंकी’ (Dunki) ने डंका बजाया है। जी हां  21 दिसंबर को सिनेमाघरों में फिल्म ने धांसू एंट्री मारी थी। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था फैंस में इसे लेकर बज बना हुआ था। डंकी को टक्कर देने के लिए अगले दिन यानी 22 दिसंबर को सालार रिलीज हुई। अब ये तो स्वभाविक है कि दोनों ही फिल्मों की कमाई पर असर तो पड़ा। शाहरुख खान की फिल्म में 4 दोस्तों की दिल छू लेने वाली कहानी दिखाई गई है, जो एक दूसरे का साथ निभाने के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं। अब फिल्म को रिलीज हुए 14 दिन पूरे हो गए हैं तो इसका कलेक्शन भी सामने आ गया है।

यह भी पढ़ें: चोरी करते हुए पकड़ा गया फेमस म्यूजिशियन

‘डंकी’ ने 14वें दिन कमाए इतने करोड़  (Dunki Day 14 Box Office Collection)

डायरेक्टर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) के डायरेक्शन में बनी शाहरुख खान की ‘डंकी’ 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी।  एक साल में 3 हिट देने वाला हार्डी सिंह की ‘डंकी’ भी सिनेमाघरों में अपना डंका बजा रही है। आज रिलीज के 14वें दिन फिल्म की कमाई में कमी आई है। सैकनलिक की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने  3.30 करोड़ का कलेक्शन किया है, अब टोटल कलेक्शन 203.92 करोड़ रुपये हो गया है।

डंकी ने अब तक की इतनी कमाई

डे 1- 29.2 करोड़
डे 2- 20.0 करोड़
डे 3- 25.61 करोड़
डे 4- 30.7 करोड़
डे 5- 24.32 करोड़
डे 6- 11.56 करोड़
डे 7- 10.5 करोड़

 

डे 8- 9.00 करोड़
डे 9- 07.25 करोड़
डे 10- 9.25 करोड़
डे 11- 11.5 करोड़
डे 12-  6.87 करोड़
डे 13- 3.30   करोड़
कुल कमाई-  203.92   करोड़

‘डंकी’ की स्टारकास्ट  (Dunki Day 14 Box Office Collection)

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी ‘डंकी’ में शाहरुख खान लीड रोल में नजर आए हैं। इसके अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, सतीश शाह, अनिल ग्रोवर और विक्रम कोचर जैसे दिग्गज स्टार्स ने अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है। हालांकि विक्की कौशल का छोटा सा रोल है लेकिन बहुत ही दमदार है।

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान फिर से धमाल मचाने को तैयार

First published on: Jan 04, 2024 08:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.