Koottickal Jayachandran: फिल्म जगत में कई सितारों पर मीटू के दौरान कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। इस बीच अब ‘दृश्यम’ एक्टर मुश्किलों में फंस गए हैं। मलयालम एक्टर और मिमिक्री स्टार कूटिकल जयचंद्रन (Koottickal Jayachandran) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। केरल में अभिनेता के खिलाफ यौन शोषण का गंभीर इल्जाम लगा है। कूटिकल जयचंद्रन साउथ सिनेमा के जाने-माने एक्टर हैं और वो कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। ऐसे में इस खबर से पूरी इंडस्ट्री में तहलका मच गया है।
एक्टर के खिलाफ FIR दर्ज
‘दृश्यम’ फेम एक्टर कूटिकल जयचंद्रन (Koottickal Jayachandran) के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत शिकायत दर्ज की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, मलयालम अभिनेता के खिलाफ कसाबा पुलिस ने शिकायत दर्ज की है। एक्टर पर 4 साल की मासूम बच्ची का यौन शोषण करने का आरोप लगा है। इस मामले में नाबालिग की मां ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है।
मलयालम अभिनेता, कूट्टिकल जयचंद्रन पर केरल में 4 वर्षीय लड़की के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है#malayalamactor #LatestNews #attentionindia #kerala #KoottickalJayachandran #news pic.twitter.com/q2IFRVzmnu
— Attention India (@attentionindia1) June 10, 2024
मासूम को बनाया हवस का शिकार
पुलिस को दी अपनी शिकायत में नाबालिग की मां ने एक्टर पर आरोप लगाया है कि आरोपी ने परिवार के बीच अंदरुनी विवाद का फायदा उठाकर उसकी बेटी का यौन शोषण किया है। मां की शिकायत के बाद पुलिस ने घर जाकर बच्ची का बयान दर्ज कर लिया है। बता दें कि एक्टर को फिलहाल हिरासत में नहीं लिया गया है और पुलिस ने एक ऑफिशियल बयान जारी कर आगे की जांच शुरू कर दी है। अब देखना होगा कि इस मामले में कूटिकल जयचंद्रन की गिरफ्तारी कब होती है।
क्या होता है POCSO ?
POCSO की फुल फॉर्म ‘प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस’ होती है। गौरतलब है कि यह अधिनियम बच्चों को यौन दुर्व्यवहार और शोषण से बचाने के लिए बनाया गया है। नाबालिग के साथ होने वाली यौन शोषण की घटनाओं में आरोपी के खिलाफ ‘प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस’ POCSO के तहत ही शिकायत दर्ज की जाती है और मामले की जांच की जाती है।
कूटिकल जयचंद्रन की फिल्में
मलयालम अभिनेता कूटिकल जयचंद्रन (Koottickal Jayachandran) ने सुपरहिट फिल्म ‘दृश्यम’ में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया है। मगर इसके अलावा भी उन्होंने कई फिल्मों में अलग-अलग भूमिका निभाई हैं। उनकी फिल्मों की बात करें तो ‘मेमोरीज़’, ‘नारदन’ और ‘पथोनपथम नूट्टांडु’, ‘चंथुपोट्टू’ और ‘माई बॉस’ जैसी पॉपुलर फिल्मों में भी काम किया है।
यह भी पढ़ें: ‘उल्लू ऐप’ पर गदर मचाने वाली नूर मालबिका दास कौन? ‘चरमसुख’ से ‘सिसकियां’ सीरीज एक्ट्रेस की मौत बनी पहेली