Dragon OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का हाल कुछ खास अच्छा नहीं जा रहा है, साल 2025 में सिर्फ स्काई फोर्स और छावा ने अच्छा कमाई की है, मगर बाकी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। जहां बड़े स्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही हैं, उस बीच साउथ की फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और उनको लोगों से भरपूर प्यार भी मिल रहा है। आज हम एक ऐसी ही साउथ इंडियन फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें कोई बड़ा स्टार तो नहीं है, मगर फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस फिल्म ने महज 17 दिनों के अंदर की सुपरस्टार अजीत कुमार की फिल्म ‘विदामुयार्ची’ का रिकॉर्ड तोड़ डाला है।
यह भी पढ़ें: OTT New Release: इस हफ्ते ये 7 नई फिल्में-सीरीज होंगी रिलीज, नोट कर लें डेट
2025 में रिलीज हुई तमिल फिल्म (Dragon OTT Release)
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो रोमांटिक-कॉमेडी तमिल मूवी ‘ड्रैगन’ है, जो 21 फरवरी 2025 को थियेटर में रिलीज हुई थी। एक्टर प्रदीप रंगनाथन स्टारर ‘ड्रैगन’ साल 2025 की पहली हिट तमिल फिल्म बन गई है, जिसने महज 17 दिनों के अंदर ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ‘ड्रैगन’ ने सुपरस्टार अजीत कुमार की तमिल मूवी ‘विदामुयार्ची’ को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
35 करोड़ के बजट में बनी फिल्म
फिल्म डायरेक्टर अश्वथ मारिमुथु के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ड्रैगन’ ने दुनियाभर में अबतक 130 करोड़ से ज्यादा कमाई कर डाली है। जबकि कथित तौर पर इस फिल्म का बजट सिर्फ 35 करोड़ है। रोमांस के साथ-साथ यह फिल्म हंसाती भी है, जिसकी वजह से लोग इसे खूब पसंद कर हैं। ‘ड्रैगन’ में प्रदीप रंगनाथन और अनुपमा परमेश्वरन की केमिस्ट्री ने दर्शकों को इंप्रेस किया है और कहानी भी जबरदस्त है।
क्या है फिल्म की कहानी?
‘ड्रैगन’ की कहानी एक कपल की है, जिसमें लड़का राघवन अपने लास्ट सेमेस्टर में कॉलेज से बाहर हो जाता है और उसकी गर्लफ्रेंड उससे रिश्ता तोड़ देती है। गर्लफ्रेंड के इस तरह उसे असफल कहकर छोड़कर जाने से वो गुस्से में आ जाता है। राघवन फिर जल्द से जल्द सक्सेसफुल होने के बारे में सोचता है और वो शॉर्टकट अपनाता है। फर्जी डिग्री बनाकर वो सब सफलता का स्वाद चढने लगा ही था, तभी उसकी कहानी में नया मोड़ आता है। जब राघवन को सब सही लगने लगता है, तो उसे वापस एक सेमेस्टर के अंदर अपना सारा बकाया चुकाने के लिए एक बार फिर अपने कॉलेज का रुख करना पड़ता है। जब उसे अपनी गर्लफ्रेंड कीर्ति की हेल्प की जरूरत पड़ती है, जो अब उस कॉलेज की ही एक प्रोफेसर बन चुकी है। अब इन दोनों की कहानी में आगे क्या होता है, तो जानने के लिए आपको फिल्म की ओटीटी रिलीज का इंतजार करना पड़ेगा।
ओटीटी पर स्ट्रीम होगी ‘ड्रैगन’? (Dragon OTT Release)
साउथ की फिल्मों का हिंदी दर्शकों को सबसे ज्यादा ओटीटी रिलीज का इंतजार रहता है। ऐसे में प्रदीप रंगनाथन और अनुपमा परमेश्वरन की मूवी ‘ड्रैगन’ की ओटीटी रिलीज को लेकर भी फैंस के बीच काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है। मगर अभी तक फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी तो सामने नहीं आई है, मगर 123telugu की रिपोर्ट के मुताबिक, कथित तौर पर फिल्म 28 मार्च 2025 को नेटफ्लिक्स पर सभी भाषाओं में रिलीज के लिए तैयार है। मगर अभी नेटफ्लिक्स और मेकर्स ने इसे लेकर ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।
यह भी पढ़ें: Netflix पर देखें ये 5 लेटेस्ट रोमांटिक फिल्में, एक में दिखेगी Naga Chaitanya-Sai Pallavi की केमिस्ट्री