Khushboo Patani Troll: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी की बहन और एक्स आर्मी ऑफिसर खुशबू पटानी बैठे-बिठाए एक कंट्रोवर्सी में फंस गई हैं। हाल ही में उन्होंने अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के कमेंट पर उनकी क्लास लगाई थी। अब उनका एक वीडियो प्रेमानंद जी महाराज पर निशाना साधने वाले झूठे दावे के साथ ऑनलाइन वायरल किया जा रहा है। यही नहीं उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। अब खुशबू पटानी ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए क्लियर किया है कि उनकी ओर से प्रेमानंद महाराज पर कोई कमेंट नहीं किया गया था।
खुशबू पटानी ने शेयर किया पोस्ट
खुशबू पटानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सफाई दी है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘मेरी नॉलेज में आया है कि ऑनलाइन एक झूठी स्टोरी को वायरल किया जा रहा है, जिसमें मेरा नाम रिस्पेक्टेड आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज के साथ जोड़ा जा रहा है। कई निराधार दावे फैलाए जा रहे हैं कि मैंने उनके लिए कुछ कमेंट किया है। मैं क्लियर कर दूं कि मैंने प्रेमानंद महाराज जी के लिए कुछ भी कमेंट नहीं किया है।’
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, ‘मेरे शब्द अनिरुद्धाचार्य की ओर से किए गए एक महिला विरोधी कमेंट के जवाब में थे, ये सिर्फ उन्हीं के लिए थे। मुझे ये देखकर बहुत बुरा लगता है कि लोग मेरे शब्दों को दुरुपयोग करते हुए पेश कर रहे हैं। उन्हें तोड़ और मरोड़ रहे हैं। मेरी और मेरी फैमिली का नाम किसी ऐसी चीज में घसीट रहे हैं जिससे हमारा कोई कनेक्शन नहीं है। इस तरह की लक्षित गलत सूचना न सिर्फ अनैतिक है, बल्कि खतरनाक भी है।’
यह भी पढ़ें: दिशा पाटनी के बर्थडे पर मौनी रॉय ने किया इमोशनल पोस्ट, अनदेखी तस्वीरों के साथ लिखी सीक्रेट बातें
कानूनी कार्रवाई की कही बात
दिशा पटानी की बहन ने आगे लिखा, ‘संत और आध्यात्मिक परंपराओं का सम्मान करना मेरे दिल में काफी गहराई से बसा हुआ है लेकिन स्त्री-द्वेष का विरोध करना फिर चाहे वह कहीं से भी आए, मेरा धर्म भी है- मैं गलत के खिलाफ चुप नहीं रह सकती। जो लो झूठ फैला रहे रहे हैं, उनसे मेरा अनुरोध है कि वह छेड़छाड़ किए गए वीडियो और गलत जानकारी फैलाने वालों से बचें। अगर इसी तरह चलता रहा तो मुझे अपमानजनक कंटेंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।’
जो बाबा लड़कियों को सिर्फ शरीर समझे, वो संत नहीं, सीधा जेल के लायक है।
अनिरुद्धाचार्य जैसे बाबा का बहिष्कार होना चाहिए।
खुशबू पटानी ने सच दिखाया अब बोलो भक्तों, क्या यही है तुम्हारा धर्म? 😡🔥 pic.twitter.com/i2OuxiBhku— Anand Yadav (Sonu) (@yadavsonuanand) July 29, 2025
अनिरुद्धाचार्य की लगाई थी क्लास
गौरतलब है कि हाल ही में खुशबू पटानी ने अनिरुद्धाचार्य जी महाराज पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनके हिसाब से लिव-इन में रहना कोई गलत बात नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कथावाचक के लिए अपशब्द कहते हुए उनके अनुयायियों को नामर्द तक कह दिया था।