महाकुंभ में वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा गिरफ्तार हो गए हैं। उनपर आरोप है का उन्होंने एक छोटे कस्बे से आने वाली लड़की को हीरोइन बनने की लालसा देकर कई बार रेप किया। अब नबी करीम पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली के नबी करीम पुलिस स्टेशन में 6 मार्च 2024 को डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। 28 साल की एक महिला ने सनोज मिश्रा के खिलाफ बलात्कार, मारपीट, जबरन गर्भपात और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने बताया कि वह पिछले चार साल से सनोज मिश्रा के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में थी।
जबरन गर्भपात और शादी से इनकार
पीड़िता का आरोप है कि सनोज मिश्रा ने उसे शादी का झांसा देकर चार साल तक साथ रखा था। इसके साथ ही तीन बार जबरन गर्भपात भी कराया। 18 फरवरी 2025 को आरोपी ने महिला को दिल्ली के नबी करीम इलाके के होटल शिवा में बुलाया और उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाए। बाद में जब महिला ने शादी की बात की तो सानोज ने इनकार कर दिया। इसके बाद जब सनोज मिश्रा की जांच हुई तो पता चला कि वह शादीशुदा हैं। वहीं उनका परिवार मुंबई में रहता है। अब उन्हें पुलिस ने 30 मार्च 2024 को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।
कौन है सनोज मिश्रा?
सनोज मिश्रा एक फिल्म डायरेक्टर हैं, जो महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा नाम की लड़की को फिल्म ऑफर देने की खबर से चर्चा में आए थे। इससे पहले भी वह विवादों में रहे हैं। पुलिस इस मामले की आगे जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: ‘भेड़िया’ से होगा वैम्पायर बने आयुष्मान खुराना का सामना, दिनेश विजन की ‘थामा’ में मचेगा तहलका!